गाजियाबाद में डायरिया का प्रकोप बढ़ा, 24 घंटे में दो बच्चों की मौत
Diarrhea In Ghaziabad गाजियाबाद में डायरिया से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे ने दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिले में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। संयुक्त जिला अस्पताल में रविवार को डेंगू के दो संदिग्ध मरीज पहुंचे हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे बच्चे को दिल्ली रेफर किया गया था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
नंदग्राम से एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में डायरिया से पीड़ित एक माह के बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। हालत को देखते हुए शनिवार को बच्चे को दिल्ली रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
गंभीर हालत में इमरजेंसी में किया गया था भर्ती
दूसरे मामले में गोविंदपुरम से छह माह के बच्चे को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। एक को रेफर कर दिया गया था और दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-
Diarrhea: डायरिया को न समझें मामूली, ये ले सकती आपकी जान भी, आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डायरिया के लक्षण
- ढीला या पानी जैसा मल
- पेट में ऐंठन या दर्द
- सूजन
- उल्टी
- बुखार
- मल में खून
- मल में बलगम
- निर्जलीकरण से चक्कर आना