Move to Jagran APP

Ghaziabad Crime: शौक पूरा करने के लिए लुटेरा बना LLB का छात्र, एनकाउंटर में 2 बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में पुलिस ने एक एलएलबी छात्र को गिरफ्तार किया है जिसने जुआ खेलने के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। वहीं शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है।

By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 07 Nov 2024 10:24 AM (IST)
Hero Image
लिंक रोड और शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे दबोचे। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में और शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों स्थान पर पुलिस ने गोली लगने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनसे तमंचे, कारतूस, स्कूटी, बाइक और 17400 रुपये बरामद किए हैं।

मुठभेड़ में एलएलबी का छात्र गिरफ्तार

लिंक रोड थाना पुलिस सूर्य नगर में चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर आ रहे हैं संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। वह स्कूटी मोड़कर भागने लगा। रामपुरी में रेलवे लाइन के पास फिसलकर गिर गया। खुद को घिरता देक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी।

जुआ खेलने का आदी है एलएलबी का छात्र

पकड़ा गया आरोपित सुंदर नगरी दिल्ली का जतिन चौहान उर्फ सोनू चौहान है। पूछताछ में पुलिस को बताया कि एलएलबी का छात्र है। जुआ खेलने का शौक है।

जुए में हारा एक लाख रुपये तो करने लगा स्नेचिंग

जुए में करीब एक लाख रुपये हार गया था। उसकी भरपाई और अपने शौक पूरा करने के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने लगा। उसने लिंक रोड, साहिबाबाद और इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में स्नेचिंग करना स्वीकार किया है। उसके खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दिल्ली से आकर स्नेचिंग करने वाला दबोचा

शालीमार गार्डन थाना पुलिस जीडीए मार्केट सेक्टर 3 के सामने चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। वे बिना नंबर प्लेट लगी बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की।

पुलिस की कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली

दिल्ली वजीराबाद रोड के किनारे कच्चा रास्ता पर फिसल कर गिर गया। पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई । जिससे वह घायल हो गया। पकड़ा गया आरोपित सुंदर नगरी दिल्ली का जुगल है। उसके खिलाफ हत्या लूट, चोरी के 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की एक स्कूटी बरामद

ट्रानिका सिटी थाना पुलिस ने दौलत नगर कॉलोनी के निकट से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मंगलवार देर रात ट्रानिका सिटी पुलिस चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान फोन कर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक वाहन चोर दौलत नगर कॉलोनी के निकट किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर शातिर वाहन चोर को हिरासत लेकर स्कूटी समेत ट्रानिका सिटी थाना ले गये। जहां जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपित गिरी मार्केट का कलीम है। उसने स्कूटी दो जुलाई को अखाड़े वाली गली अशोक विहार लोनी से चोरी की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।