Move to Jagran APP

Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसा, रेलिंग से टकराई बाइक; 2 मेडिकल छात्रों की मौत

Ghaziabad News दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक गाजियाबाद में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। हादसा एलिवेटेड रोड पर हुआ है।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 11:11 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर दर्दनाक हादसा, रेलिंग से टकराई बाइक; 2 मेडिकल छात्रों की मौत
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। एलिवेटेड रोड पर इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा पुलिस चौकी के पास शनिवार मध्य रात्रि बीडीएस के दो छात्रों की बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक छात्र की एलिवेटेड रोड और दूसरे की नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गई।

अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे दोनों छात्र

मृतकों की पहचान अरुणाचल प्रदेश के 19 वर्षीय डूयू सोलमन और 19 वर्षीय गयातुताजु के रूप में हुई है। डूयू सोलमन इंद्रप्रस्थ डेंटल कालेज, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार और गयातुताजु आइटीडीएस मुरादनगर में बीडीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने उनके स्वजन को घटना की सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें- 

गाजियाबाद से नाबालिग लड़की को किडनैप कर ले गया बिहार, रचाई शादी; मां के विरोध पर बोला- 8 दिन में लौटा देंगे बेटी

वीडियो कॉल पर तन-बदन दिखाकर बनातीं शिकार, न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर करती थीं ब्लैकमेल; तीन युवतियां गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

उधर, मसूरी क्षेत्र के गंगनहर स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मेरठ स्थित किठौर के रहने वाले अलीनवाज उर्फ भूरे (32) के रूप में हुई है, जो कुछ समय से मसूरी में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक अलीनवाज कार चलाता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा छह बच्चे हैं। स्वजन का आरोप है कि अलीनवाज की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।