Ghaziabad Viral Video: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे के नाम हुड़दंग मचाने वाले दो युवक गिरफ्तार, कार सीज; बाकी आरोपितों की तलाश जारी
साहिबाबाद क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाने के दौरान एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगई करने वाले दो आरोपितों को इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। उनके खिलाफ बलवा धमकी सहित नौ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:21 PM (IST)
गाजियाबाद [अवनीश मिश्र]। साहिबाबाद क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाने के दौरान एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगई करने वाले दो आरोपितों को इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। उनके खिलाफ बलवा, धमकी सहित नौ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है। कार सीज कर दी है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने बताया कि आरोपितों की पहचान प्रेम नगर गौशाला रोड के मुकुल मल्होत्रा और नेहरू नगर नासिरपुर फाटक के मोहित के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि 13 सितंबर को मुकुल मल्होत्रा का जन्मदिन था।
वह 10-12 युवकों के साथ एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाने आया था। इस दौरान उन लोगों ने जमकर हुड़दंगई की थी।
ये भी पढ़ें- Gujrat Assembly Election: पंजाब की तरह क्या गुजरात में जीत दिला पाएंगे राघव चड्ढा? AAP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारीराहगीरों की जान का खतरा
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि युवकों ने सड़क पर कब्जा करके जमकर उत्पात मचाया था। उसका वीडियो वायरल हुआ था। उसमें दिखा था कि 10-12 युवक एलिवेटेड रोड पर पूरी तरह से कब्जा जमाए हैं। उनकी कार, बाइक व स्कूटी सड़क पर खड़ी है।
कार के बोनट पर चार केक रखे थे और एक युवक आतिशबाजी कर रहा था। तेज म्यूजिक बजाकर युवक डांस कर रहे थे। उसके बाद एक युवक ने कार के बोनट पर रखे केकों को काटा और फिर पूरी सड़क को घेरकर केक एक-दूसरे पर फेंकते हैं।ये भी पढ़ें- Delhi: लेह में मौसम खराब होने से नहीं हुई विमान की लैंडिंग, IGI एयरपोर्ट पर वापस लौटी फ्लाइट; यात्रियों का हंगामा
उन्होंने बताया कि हुड़दंगई के दौरान युवकों ने राहगीरों को डंडे के बल पर रोका था। राहगीर किसी तरह उन लोगों से बचे थे। गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।आखिरकार इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने दबोचा वीडियो साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का बताया गया था। उसके बाद पुलिस का सीमा विवाद शुरू हो गया था। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने इसे इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र का बताया था। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने इसे अपने क्षेत्र का नहीं बताया था। बाद में गेंद नंद ग्राम कोतवाली क्षेत्र के पाले में भी डाली गई थी।
इन सबके बीच इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। आखिरकार इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपितों को पकड़कर महकमे की साख बचाई। अब अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।