Move to Jagran APP

योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच गाजियाबाद के इस विधायक का घनघनाया फोन, बुलाया गया लखनऊ

UP Cabinet Expansion से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद मिल सकता है। इस बीच गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से विधायक Sunil Sharma के भी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गई है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट पर सुनील शर्मा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 05 Mar 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच गाजियाबाद के इस विधायक का घनघनाया फोन, बुलाया गया लखनऊ
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UP Cabinet Expansion : योगी कैबि‍नेट व‍िस्‍तार से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद मिल सकता है।

इस बीच, गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से विधायक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) के भी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गई है।

विधानसभा चुनाव में दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत

मालूम हो कि वर्ष 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सुनील शर्मा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सुनील शर्मा (Sunil Sharma) लखनऊ जाने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें आज शाम तक लखनऊ पहुंचने के लिए कॉल आई है। इसके साथ ही उनके कई समर्थक भी सड़क मार्ग से लखनऊ जाने के लिए रवाना हो गए हैं।

यूपी की सबसे बड़ी सीट है साहिबाबाद

बता दें कि वोटरों की संख्या के लिहाज से साहिबाबाद विधानसभा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है।

सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने इस सीट पर दो लाख 14 हजार 386 वोट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। शर्मा ने सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को शिकस्त दी थी।

Also Read-

अजित पवार का रिकॉर्ड तोड़ा

विधानसभा चुनाव में वोटों की संख्या के लिहाज से बड़ी जीत को लेकर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा (Sunil Sharma)ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजीत पवार का रिकॉर्ड तोड़ा था।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट पर एक लाख 65 हजार 265 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लगभग 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।