UP जेल मंत्री और DG ने बंदियों के साथ मनाई दीवाली, दारा सिंह चौहान ने CM योगी का दिया खास संदेश
Dara Singh Chauhan गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने बंदियों के साथ दीवाली मनाई। बंदियों को दीवाली की शुभकामनाएं देने के साथ ही बंदियों के बच्चों को दीवाली पर तोहफे दिए। जेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में दीवाली धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया था।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने डासना जिला कारागार में बंदियों के साथ दीवाली मनाई। बंदियों को दीवाली की शुभकामनाएं देने के साथ ही बंदियों के बच्चों को दीवाली पर तोहफे दिए।
जेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जेलों में दीवाली धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया था। गाजियाबाद जिला जेल को बंदियों के बनाये दिये और मोमबत्ती से ही रोशन किया गया था। उन्होंने जेल में बंदियों की आर्ट गैलरी देखकर उसकी प्रशंसा की।
एक बंदी-एक दीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बृहस्पतिवार शाम जिला कारागार में एक बंदी-एक दीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेल आए जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और जेल महानिदेशक पीवी रामशास्त्री जेल में बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का हाल देखा। बंदियों के हाथ से बनाए दिये और मोमबत्ती जलाकर उन्होंने जेल में दीवाली की सभी के शुभकामनाएं दीं।जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि जिला कारागार में आर्ट गैलरी उन्हें बहुत पसंद आई है। बंदियों की बनाई पेंटिंग भी अच्छी हैं। कारागार में सफाई व्यवस्था से भी वह संतुष्ट दिखे। जेल परिसर को दिये और मोमबत्ती से सजाया गया था। जेल में इस मौके पर रामलीला का मंचन भी किया गया।
जिसमें बंदियों ने ही सभी पात्र निभाए। जिला कारागार में बंदियों की समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू की गई चौपाल व्यवस्था पर भी उन्होंने संतोष जताया। जेल में बंदियों के स्वास्थ्य, खान-पान और कानूनी अधिकारों पर भी उन्होंने लगातार काम किए जाने पर जोर दिया।
जेलों के उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे
जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में वन जेल वन प्राडक्ट (ओजीओपी) के तहत जेलों के उत्पादों को बाजार में उतारे जाने पर योजना बनाई जा रही है। डीजी जेल इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हर जेल में एक उत्पाद को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भाई दूज पर जेल में होगी खास व्यवस्था
भाई दूज पर जिला कारागार में दिनभर खुली मिलाई होगी। भाइयों से मिलने आने वाली बहनें बिना पर्ची बनवाये सुबह सात बजे से मिल सकती हैं। जिला कारगार में भाई दूज पर खुले में मिलने की व्यवस्था की जाएगी।यह भी पढ़ें: इस मुहूर्त में करें घर-दुकान में दीवाली पूजा, पूरे साल नहीं होगी पैसों की समस्या; मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्नजेल मंत्री और डीजी जेल ने बंदियों के साथ दीवाली मनाकर उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं। जेल मे भाई दूज के मौके पर पूरे दिन खुली मिलाई होगी। बहनों को जेल में बंद भाई से मुलाकात के लिए पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं है।
सीताराम शर्मा, जेल अधीक्षक