UP Nikay Chunav: वोट डालने के लिए बनाई थी फर्जी आईडी, पुलिस ले गई ससुराल; प्रिंटर-स्कैनर जब्त
खोड़ा थाना क्षेत्र में वार्ड 34 के एक सभासद प्रत्याशी का भाई फर्जी वोट डालने के लिए दो अन्य साथियों के साथ आइडी तैयार कर रहा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रिंटर स्कैनर और एक फर्जी आइडी बरामद की है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 12 May 2023 01:08 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र में वार्ड 34 के एक सभासद प्रत्याशी का भाई फर्जी वोट डालने के लिए दो अन्य साथियों के साथ आइडी तैयार कर रहा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रिंटर, स्कैनर और एक फर्जी आइडी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, साधना एन्क्लेव में बिलाल रहता है। उसके मकान में जीशान और सभासद प्रत्याशी के भाई इरफान वोट डालने के लिए एक फर्जी आईडी तैयार कर रहे थे। आरोप है कि जीशान का फोटो लगाकर इरफान यह फर्जी आइडी तैयार कर रहा था।
आरोपित को कंप्यूटर की थी पूरी जानकारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि इरफान एमसीए पास है। उसे कंप्यूटर की पूरी जानकारी थी। इसी की मदद से वह एडिट कर फर्जी आइडी तैयार कर रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इरफान सभासद का भाई है।तीनों को गिरफ्तार कर एक फर्जी आइडी, प्रिंटर, स्कैनर बरामद किया गया है। पूछताछ की जा रही है कितनी बार फर्जीवाड़ा कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।