Move to Jagran APP

Ghaziabad: कॉलेज में छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर ने लगाई फटकार, कहा- होश में आ जाओ; VIDEO वायरल

गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज क बाद अब सुंदरदीप कॉलेज में जय श्रीराम नारे को लेकर हंगामा हुआ है। कॉलेज में बीबीए व एमबीए की फ्रेशर पार्टी चल रही थी। आयोजन के बाद बाहर निकले कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। वायरल वीडियो में अध्यापक छात्रों को डांटती हुई दिख रही हैं। सिक्योरिटी इंचार्ज भी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं।

By Ayush GangwarEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 07 Nov 2023 10:52 PM (IST)
Hero Image
सुंदरदीप कॉलेज में छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर ने लगाई फटकार
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज क बाद अब सुंदरदीप कॉलेज में जय श्रीराम नारे को लेकर हंगामा हुआ है। दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें छात्रों और अध्यापकों के बीच बहस हो रही है। जानकारी के मुताबिक कालेज में बीबीए व एमबीए की फ्रेशर पार्टी चल रही थी।

बाहर निकले छात्रों ने लगाए नारे

आयोजन के बाद बाहर निकले कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। वायरल वीडियो में अध्यापक छात्रों को डांटती हुई दिख रही हैं। सिक्योरिटी इंचार्ज भी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर थाना वेव सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया।

एबीईएस कॉलेज में भी हुआ था बवाल

कॉलेज के रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ छात्र हल्ला कर रहे थे। उन्हें समझा दिया गया था। खास बात है कि इससे पहले एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्रीराम के नारे लगाने को लेकर बवाल हुआ था। कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम में स्टेज से विद्यार्थी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तो शिक्षिका ने उसे डांटते हुए स्टेज से उतार दिया।

इसके बाद विद्यार्थियों को स्टेज से नीचे उतारने के मामले में संस्थान द्वारा दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। संस्थान द्वारा मामले की जांच के लिए शुक्रवार को ही तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया था। जांच के आधार पर दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कॉलेज के प्रोग्राम में छात्र ने लगाए जय श्रीराम के नारे तो भड़की टीचर, डांटकर स्टेज से उतारा; VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें-

Ghaziabad Crime: ट्रांस हिंडन में तीन लोगों से 98.84 लाख की ठगी, ऑनलाइन नौकरी की लालच देकर की जालसाजी

दिवाली से पहले बिजली उपभोक्ताओं को सरकार का खास तोहफा, गाजियाबाद के लाखों लोगों को इस स्कीम से बिल में मिलेगी भारी छूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।