Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के मामले में CM योगी सख्त, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी; चौंकाने वाला था बयान

गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधायक नंद किशोर गुर्जर से इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। आरोपित आमिर और उसके बाल अपचारी साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों में इस मामले को लेकर गुस्सा है और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

By Abhishek Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 11:43 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यूपी में गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने विधायक नंद किशोर गुर्जर से इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी की, उन्होंने कहा कि ऐसा करना नीचता का काम है। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई हो, इस तरह की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाए।

हाल में ही में लोनी बॉर्डर के इंद्रापुरी में खुशी जूस कार्नर पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचा जा रहा था। इस मामले में लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित आमिर और उसके बाल अपचारी साथी को गिरफ्तार किया है। इस मामले काे लेकर लोगों में गुस्सा है, उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वहां पर जो दुकान थी, उसको हटवा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी में खुशी जूस कॉर्नर के नाम से एक दुकान है। वहां शुक्रवार शाम देखते-देखते भीड़ जुट गई।

दावा है कि कुछ लोगों ने जूस कॉर्नर में काम करने वाले लड़कों को एक बोतल में पेशाब ले जाते देख लिया। उन्होंने दुकानदार और उसके नाबालिग कर्मचारी पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगाया। इससे लोगों में भारी रोष हो गया।

लोगों ने हंगामा कर दोनों को दबोच लिया। सूचना लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची लोनी पुलिस ने दुकान से बोतल में पेशाब बरामद कर लिया।

आरोपियों ने क्या कहा

पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों को पकड़ लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दुकान में व आसपास पेशाब करने के लिए जगह नहीं थी। उन्हें दूर जाना पड़ता था।

इसलिए वह बोतल में पेशाब करते थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक महीने से दुकान चला रहा था आरोपी

पुलिस पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह मूलरूप से बहराइच के कैसरगंज के रहने वाले हैं। यह दुकान उनके चचेरे भाई की थी। वह एक माह पूर्व अपने घर चले गए। तभी से वह दोनों इस दुकान को चला रहे हैं।

दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस जांच में लगा नहीं मिला है। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। उन्होंने क्षेत्र में चल रही कई अन्य दुकानों की भी जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Karol Bagh Collapse: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार, घायलों को भी सहायता देने का एलान

पुलिस को सूचना मिली थी कि खुशी जूस कार्नर पर जूस में पेशाब मिलाया जाता है। मौके पर तलाशी के दौरान एक कैन से पेशाब बरामद हुआ है। पुलिस ने आमिर व उसके बाल अपचारी साथी को पकड़ लिया है। पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। - भास्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार

यह भी पढ़ें- Karol Bagh Collapsed: करोल बाग हादसे की आंखों देखी, भरभराकर गिरी बिल्डिंग और मची चीख-पुकार; 4 लोगों की मौत

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर