Valentine Week 2024: रोज-डे पर 10 गुना कीमत पर बिके गुलाब, जानिए किस रंग के फूल का है क्या मतलब?
बाजार में तमाम तरह के गुलाब सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना तक कीमत पर बिके। यानी जो गुलाब रोजाना 10 रुपये का बिकता था वह 50 से 100 रुपये तक बिक गया। हर किसी ने अपनी भावनाओं के अनुसार गुलाब खरीदा। रोज-डे पर फ्लावर्स गैलरी में भी दिनभर रौनक रही। इस दिन फूलों के कारोबार में भी खासी उछाल देखने को मिली।
जागरण संवाददता, साहिबाबाद। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत बुधवार को रोज-डे के साथ हो गई। इस खास दिन पर युवक-युवतियों ने अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देकर चाहत का इजहार किया।
कोई हाथों में गुलाब का फूल थामे नजर आया तो किसी ने गुलाब के गुलदस्ते के जरिए अपनी भावना व्यक्त की। बृहस्पतिवार को एक-दूसरे को प्रपोज करेंगे।गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इससे अच्छा विकल्प और क्या होगा। बाजार में विभिन्न रंग लाल, गुलाबी, सफेद, पीला, बरगंडी, पर्पल आदि रंग के गुलाब बिके।
10 गुना तक कीमत पर बिके
बाजार में तमाम तरह के गुलाब सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना तक कीमत पर बिके। यानी जो गुलाब रोजाना 10 रुपये का बिकता था वह 50 से 100 रुपये तक बिक गया। हर किसी ने अपनी भावनाओं के अनुसार गुलाब खरीदा। रोज-डे पर फ्लावर्स गैलरी में भी दिनभर रौनक रही।Also Read-
इस दिन फूलों के कारोबार में भी खासी उछाल देखने को मिली। वसुंधरा, इंदिरापुरम, वैशाली, राजेंद्र नगर समेत विभिन्न इलाकों की फ्लावर्स गैलरी में सुबह से ही युवक-युवतियों की भीड़ रही।वसुंधरा स्थित फ्लावर्स गैलरी के संचालक रोहित शर्मा ने बताया कि रोज-डे पर उनकी दुकान से 500 से ज्यादा गुलाब 200 बुके बिके हैं। यही स्थिति अन्य फ्लावर गैलरी में भी देखी गई। बुके खरीदने पहुंचे आर्यन चौधरी ने बताया कि उन्होंने 700 रुपये में बुके तैयार कराया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।गुलजार रहे रेस्त्रां, माल व पार्क
वेलेनटाइन वीक का पहला दिन रोड-डे होता है। इसलिए प्रेमी जोड़े हों या दोस्त हर किसी ने इस दिन को उत्साह से मनाया। शहर के अधिकांश रेस्त्रां में युवा नजर आए। पार्कों में भी युवा सुकून का पल बिताते नजर आए।दूर और विदेश में रहने वालों ने इंटरनेट मीडिया का लिया सहारा
इंटरनेट मीडिया से बेहतर व सरल माध्यम अपनी भावनाएं साझा करने का कोई और नहीं हो सकता। रोज-डे पर भी युवाओं ने फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर भावनाएं साझा की।इससे एक-दूसरे से नहीं मिल पाने वाले युवक-युवतियों को आसानी हुई। अनुज ने बताया कि उनकी दोस्त अमेरिका में पढ़ाई करती है। सोशल मीडिया पर ही इजहार करना पड़ा।किस रंग का गुलाब कितने रुपये में बिका
रंग | प्रतीक | कीमत |
लाल | प्यार | 50-100 |
गुलाबी | खुशियां | 100 |
सफेद | अच्छी शुरुआत | 100 |
नारंगी | आकर्षण | 150-200 |
पीला | दोस्ती | 200 |
पर्पल | संपन्नता की कामना | 200 |
बुके | 250 | 1500 |