Move to Jagran APP

UP News: बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, मारपीट के बाद जान बचाकर भागे कर्मी

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। ताजा मामले में गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे विद्युत निगम कर्मचारियों को दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों से बहस के दौरान मौके पर 100 से ज्यादा लोग जमा हो गए थे। इसे देख कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे।

By Vikas Verma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 10 Nov 2024 09:11 AM (IST)
Hero Image
कार्रवाई करने गई विद्युत निगम की टीम के पीछे भागे ग्रामीण। (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में कार्रवाई करने गई विद्युत निगम की टीम का पीछा करके मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। टीम के सदस्यों ने किसी प्रकार को खुद को बचाया। विभाग की ओर से इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभियान के तहत शनिवार को विद्युत निगम की टीम ने कलछीना गांव में बकाया जमा करने के लिए शिविर लगाया था। शिविर में लोगों के बकाया जमा करने के अलावा बकायेदारो के खिलाफ कार्रवाई भी जानी थी। इस दौरान टीम पुराने बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए एक मोहल्ले में पहुंची। टीम को कनेक्शन काटते देखकर लोग विरोध करने लगे।

कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बात को लेकर कर्मियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने कर्मियों के साथ हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। खुद को संकट में देखकर टीम के सदस्य वहां से भाग निकले। गुस्साए लोगों ने टीम का पीछा किया।

विद्युत कर्मियों ने सात लोगों के खिलाफ दी शिकायत

विद्युत कर्मियों ने किसी प्रकार से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को फटकारते हुए खदेड़ा। बाद में अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। विद्युत कर्मियों ने सात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कर्मी बिल जमा करा चुके उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट रहे थे और मना करने पर सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे। अधिशासी अभियंता का कहना कि बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता व धक्का-मुक्की हुई है। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि कहना है कि दोनों पक्ष से शिकायत की गई हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीएम सूर्य योजना के लिए लगेगा मेगा शिविर

विद्युत वितरण निगम की ओर से प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए 11 व 12 नवंबर को विशाल मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता जोन-एक अशोक सुंदरम ने बताया कि शिविर राजनगर विद्युत उपकेंद्र पर लगाया जाएगा। इसमें आमजनों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बैंकों द्वारा रियायती दरों पर ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

मेगा शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से सोलर पैनल पर विशेष सब्सिडी दी जाएगी। सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि यह योजना हर घर को स्वच्छ ऊर्जा देने का उद्देश्य पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।