Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad News: बारिश के बाद जलभराव ऐसा कि नहीं दिखा नाला, डूबा युवक; तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वर्षा के पानी में घुस कर वह नाला पार कर रहा था कि इसी दौरान वह फिसल कर गिर गया। उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुन एकत्रित हुए लोगों व स्वजन ने उसे दल दल व पानी भरे नाले में उसे ढूंढनेका प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों व एनडीआरएफ टीम को सूचना दी।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 11 Aug 2024 09:19 PM (IST)
Hero Image
भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव में नाला नहीं दिखा, शख्स डूबा।

संवाद सहयोगी, गाजियाबाद। बॉर्डर थाना क्षेत्र राम विहार कॉलोनी स्थित नाले में रविवार शाम एक युवक गिर गया। इसके बाद उसका पता नहीं चला। गोताखारों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। जलभराव की वजह से उसे नाला दिखाई नहीं दिया। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। 

प्लंबर का काम करने वाला सतेंद्र उर्फ भोला पुत्र सुनील (उम्र 27 वर्ष) राम विहार कॉलोनी में अपने माता-पिता बहन और पत्नी के साथ रहता है। रविवार शाम जब तेज बारिश हो रही थी, सतेन्द्र सामान लेकर लोनी बार्डर से घर जा रहा था। जैसे ही वह कॉलोनी के निकट नाले के पास पहुंचा, तेज वर्षा होने के कारण मार्ग में जलभराव हो गया था। 

नाला पार करने के दौरान फिसलकर गिर गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वर्षा के पानी में घुस कर वह नाला पार कर रहा था कि इसी दौरान वह फिसल कर गिर गया। उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुन एकत्रित हुए लोगों व स्वजन ने उसे दल दल व पानी भरे नाले में उसे ढूंढनेका प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों व एनडीआरएफ टीम को सूचना दी।

नाले पर नहीं थी स्लैब, वाटर लेवल आ चुका था ऊपर

स्थानीय लोगों ने बताया कि  कच्चे नाले को पार करने के लिए कोई स्लैब नही डाल रखी थी। लोगों ने लकड़ी की बल्ली और प्लाई रख जान जोखिम में डाल नाला पार करते हैं। लोगों की माने तो कई कॉलोनियों का पानी इस नाले में आता है। 

यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: गुरूजी बनकर शख्स ने महिला को जबरन पिलाई शराब, कार में किया दुर्व्यवहार

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर