'उपचुनाव की तारीख बदली तो जनता खुश, सिर्फ सपा हुई नाराज', गाजियाबाद रैली में बोले सीएम योगी
गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा पहले ये (उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पहले ये (उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी।
उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है, लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है।"
सपा पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित जनसभा में सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा गरीबों, अन्नदाताओं, बहनों, बेटियों, व्यापारियों की दुश्मन है, उसको वोट देना तो दूर उसका नाम लेना भी महापाप है। उन्होंने अपनी सरकार के विकास के कार्य गिनाए और दूधेश्वर नाथ कारिडोर और एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनाने की बात कहते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।