Move to Jagran APP

Ghaziabad: मार्केट में महिला-किशोरी ने कहा- सुनो बहन जी...और बेटे को इस हालत में मिली मां; हुई थी ये वारदात

Ghaziabad News कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 में रविवार देर शाम महिला और किशोरी ने अधेड़ महिला को झांसा देकर गहने और दो हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बदहवास हालत में मिली।

By Avaneesh kumar MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 10 Oct 2022 09:55 PM (IST)
Hero Image
मार्केट में महिला और किशोरी ने कहा- सुनो बहन जी... और बेटे को बदहवास स्थिति में मिली मां।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 में रविवार देर शाम महिला और किशोरी ने अधेड़ महिला को झांसा देकर गहने और दो हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बदहवास हालत में मिली। आरोपित महिला और किशोरी पीड़िता को सुनो बहन जी कहकर पार्क में ले गईं। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजे सिंह रावत परिवार के साथ कल्पना सोसायटी, वैशाली सेक्टर-5 में रहते हैं। रविवार शाम करीब छह बजे उनकी पत्नी सीमा रावत सोसायटी के बाहर सब्जी खरीदने गईं। करीब डेढ़ घंटे बाद वह मोहन ढाबा के पास बदहवास हालत में घूमती मिलीं। उनका बेटा जगदीश रावत उन्हें घर लेकर गया। उनका मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के कुंडल और दो हजार रुपये गायब थे।

उनके पर्स में रूमाल में बंधी मिट्टी व गत्ते पर चिपका पांच सौ व 10 रुपये का नोट रखा था। स्वजन ने उन्हें पानी आदि पिलाया तो उनकी हालत में सुधार हुआ। उन्होंने स्वजन को बताया कि सब्जी लेकर वह घर लौट रही थीं। सोसायटी के गेट के पास एक महिला व किशोरी ने सुनो बहन जी कहकर उन्हें आवाज दी। वह रूक गईं। वह दोनों उनके पास आईं। बातों में उलझा कर उन्हें रामलीला पार्क में ले गईं। उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है।

ये भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली NCR में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी, आसमान में छाया स्मॉग; जलभराव से DND पर लगा जाम

आधा किलोमीटर दूर मिलीं

जगदीश रावत ने बताया कि रामलीला पार्क व उनके घर से मोहन ढाबा करीब आधा किलोमीटर दूर है। उनकी मां बदहवास हालत में मोहन ढाबा के पास मिलीं। वो सड़क काफी व्यस्त रहता है। पास में हिंडन नहर है। गनीमत रही कि वह मौके पर पहंच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों में भय व्याप्त

सोसायटी के गेट के पास हुए इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर बैठ गया है। लोग इस घटना को वाट्सएप समूहों व एक-दूसरे को बताकर सतर्क कर रहे हैं। किसी को भी अनजान लोगों की बातों में नहीं आने की सलाह दे रहे हैं। कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थानी कपड़ों में थीं आरोपित महिलाएं

सीमा के साथ वारदात करने वाली महिला और किशोरी राजस्थानी कपड़े पहने थीं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। सर्विलांस की भी मदद ले रही है। महिलाओं द्वारा इस तरह से की गई यह वारदात काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।