Ghaziabad: प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्ची को जन्म, कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
गाजियाबाद में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला का एंबुलेस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया है। साहिबाबाद गांव निवासी मोहित की पत्नी अंजलि को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा होने पर मोहित ने अस्पताल जाने के लिए एंबुलेस सेवा 108 पर कॉल किया। मामले की सूचना तुरंत इंदिरापुरम के पास खड़ी एंबुलेंस को दी गई। सराहनीय कार्य करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता गाजियाबाद। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। मामला साहिबाबाद क्षेत्र का है। साहिबाबाद गांव निवासी मोहित की पत्नी अंजलि को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा होने पर मोहित ने अस्पताल जाने के लिए एंबुलेस सेवा 108 पर कॉल किया। मामले की सूचना तुरंत इंदिरापुरम के पास खड़ी एंबुलेंस को दी गई।
एंबुलेस सेवा के जिला प्रोग्रामर मैनेजर जयविंदर ने बताया कि 10 मिनट के अंदर ही एम्बुलेंस साहिबाबाद गांव पहुंच गई तथा अंजलि और स्वजन को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए निकली। परंतु जैसे ही एंबुलेंस मोहन नगर चौराहा के पास पहुंची तो अंजलि को प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी चंद्रपाल ने चालक सुनील कुमार को एंबुलेंस साइड में लगाने को कहा।
ये भी पढे़ं- Ghaziabad Double Murder: हत्या से पहले मां-बेटे को जहर दिए जाने की आशंका, प्रिजर्व किया बिसरा
सराहनीय कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
एंबुलेंस साइड में लगाने के बाद ईएमटी चंद्रपाल ने एंबुलेंस में उपलब्ध डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। अंजलि ने बेटी को जन्म दिया है। अंजलि को इससे पहले एक बेटी और भी है। इसके बाद एंबुलेंस ने जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को सराहनीय कार्य किया है और दोनों को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: एक कहासुनी ने ले ली चाचा की जान, शराब के नशे में भतीजे ने सिर पर पत्थर से किए ताबड़तोड़ वार