यति के बयान पर बवाल: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में होगी अहम बैठक, पुलिस ने 10 आरोपित दबोचे
विवादित बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। यति के बयान से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नसिंहानन्द के बयान पर शुरू हुआ बवाल थम नहीं रहा है। आज देवी मंदिर में हिन्दू संगठनों की बैठक बुलाई गयी है। बैठक में मंदिर के संतों के साथ संगठन प्रतिनिधियों की बैठक होगी।
दूसरी ओर, डासना में शुक्रवार रात से तनाव बना हुआ है। पुलिस शीघ्र जिले में प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने कोतवाली और वेव सिटी थानाक्षेत्र में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज भी कैला भट्ठा, डासना और मसूरी में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर असमंजस
यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर असमंजस बना हुआ है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि यति हिरासत में नहीं है। हालांकि यति नरसिंहानंद और उनके शिष्य अनिल यादव दोनों मंदिर में नहीं हैं और न ही दोनों पुलिस हिरासत में हैं।पुलिस ने पूरे मामले में संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक डासना देवी मंदिर के पास शुक्रवार देर रात पुलिस पर पथराव करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने कोतवाली इलाके से रवि गौतम, अरविंद गौतम, कपिल गौतम, अर्जुन कुमार और हाशिम को गिरफ्तार किया है। वेव सिटी थाना पुलिस ने आमिर, शहजाद, साजिद, शोएब और असलम को गिरफ्तार किया है।ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में लगी धारा 163, पैगंबर पर यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी से बढ़ा तनाव; 150 पर FIR दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।