Ghaziabad News: यति नरसिंहानंद का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
Yeti Narasimhanand News अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हिंदुओं की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया है
By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:59 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हिंदुओं की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया है।
उनका वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद मसूरी पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, इस मामले में यति नरसिंहानंद गिरि का कहना है कि ट्विटर पर चल रहा उनका वीडियो पुराना है। किसी ने षड्यंत्र के तहत इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
2 मिनट का वायरल हुआ वीडियो
पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उपनिरीक्षक डा.रामसेवक की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे दो मिनट 20 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ। इसमें यति नरसिंहानंद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।'महात्मा गांधी के कारण संत-महात्मा जेल जा रहे'
यति नरसिंहानंद इस वीडियो में बोल रहे हैं कि हम जल्द ही पूरे भारत में एक अभियान चलाने वाले हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि हिंदू कम्यूनिटी के पास कहने के लिए अपनी एक इंच जगह भी नहीं है। महात्मा गांधी के कारण आज हमारे संत, महात्मा जेल जा रहे हैं।उधर, पुलिस का कहना है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से समाज में शांति व कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। एसपी देहात डा.ईरज राजा का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेने के बाद मसूरी थाना में यति नरसिंहानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।