Ghaziabad: ई-बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, कार्ड से टिकट लेने पर किराए में मिलेगी भारी छूट
जिले में 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी तक इन बसों में कैश देकर ही टिकट लिया जा सकता था। अब नगर ने विकास विभाग उत्तर प्रदेश में इसमें बदलाव किया गया है। ई-बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वन यूपी-वन कार्ड (कामन मोबिलिटी कार्ड) की शुरुआत की गई है। यह कार्ड यात्री को चालक-परिचालकों से निश्शुल्क मिलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 23 Nov 2023 09:42 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ई-बसों में सफर करने वाल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब ई-बसों में कामन मोबिलिटी कार्ड से टिकट लेने वाले यात्रियों को किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह कार्ड यात्री को चालक-परिचालकों से निश्शुल्क मिलेगा।
जिले में 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी तक इन बसों में कैश देकर ही टिकट लिया जा सकता था। अब नगर ने विकास विभाग उत्तर प्रदेश में इसमें बदलाव किया गया है। ई-बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वन यूपी-वन कार्ड (कामन मोबिलिटी कार्ड) की शुरुआत की गई है।
इस कार्ड का उपयोग जिले के अलावा उत्तर प्रदेश में कहीं भी ई-बस से यात्रा करते समय ले सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्री अगर कार्ड से टिकट लेगा तो उसे दस फीसदी की छूट मिलेगी। अगर वह कैश देकर टिकट लेगा तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा। यात्री को पूरा किराया देना होगा।
इसका उद्देश्य कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है। अभी तक कार्ड की सुविधा केवल मेट्रो में ही थी। हालांकि मेट्रो में कोई छूट नहीं दी जाती है। यात्री को हर यात्रा पर पूरा किराया देना होता है। ई-बसों में ऐसा नहीं होगा। यात्री को टिकट लेते समय ही 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी।
एक दिन में 150 से अधिक यात्रियों ने लिए कार्ड
ई-बसों में सफर करने के लिए बुधवार को करीब 150 यात्रियों ने कार्ड खरीदा है। बसों में कार्ड के बारे में यात्रियों को जागरूक किया जाएगा। परिचालक जब यात्री की सीट पर टिकट देने जाएंगे तो उन्हें इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। छूट मिलेगी तो लोग कार्ड के प्राथमिकता देंगे।सात हजार यात्रियों को इसका सबसे ज्यादा मिलेगा लाभ
ई-बसों से रोजाना 10 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। इनमें से सात हजार यात्री ऐसे हैं जो इन बसों से रोजाना सफर करते हैं। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कैश व कार्ड से मिलने वाले टिकट में इतने रुपये का रहेगा अंतर
मार्ग किमी कैश टिकट कार्ड सेपुराना बस अड्डे से लोनी 20 40 36पुराना बस अड्डे से मंडोला 28 45 40.50दिलशाद गार्डन से मसूरी 23 40 36कौशांबी से गोविंदपुरी 38 55 49.50 कौशांबी से दादरी 29 45 40.50कौशांबी से गोविंदपुरम 21 40 36कौशांबी से एएलटी सेंटर 17 35 31.50कौशांबी से कन्नौजा 27 45 40.50कार्ड से टिकट लेने से यात्रियों को कई तरह से लाभ मिलेगा। उन्हें हर यात्रा पर किराए में छूट मिलेगी। इससे रोजाना सफर करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
-ज्योति सक्सेना, प्रभारी, गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड।