Move to Jagran APP

ट्रांस हिडन में जगह-जगह लगाए गए पौधे, लिया संकल्प

ट्रांस हिडन में रविवार को आरडब्ल्यूए विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने पौधारोपण किया। पौधे लगाने के साथ-साथ लोगों ने उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने दूसरों से भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की। पीपल नीम आंवला सागवान अमरूद सागवान तुलसी कनेर आदि के पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Aug 2019 08:57 PM (IST)
Hero Image
ट्रांस हिडन में जगह-जगह लगाए गए पौधे, लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में रविवार को आरडब्ल्यूए, विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने पौधारोपण किया। पौधे लगाने के साथ-साथ लोगों ने उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया है। साथ ही लोगों ने दूसरों से भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की है। इस दौरान पीपल, नीम, आंवला, सागवान, अमरूद, सागवान, तुलसी, कनेर आदि के पौधे लगाए गए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन वेस्ट गाजियाबाद, रामप्रस्थ ग्रीन आरडब्ल्यूए और होप एनजीओ ने मिलकर रविवार को वैशाली और वसुंधरा इलाके में एलिवेटेड रोड के नीचे 500 से अधिक पौधे लगाए। होप एनजीओ के संरक्षक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असित खन्ना ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। मानव जीवन को बचाने व बेहतर बनाने की थीम के साथ वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर ग्रीन लेडी जया श्रीवास्तव, अर्चना, गुलशन त्यागी, मुंजाल, डॉ. आशुतोष गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, शालीमार गार्डन में उत्तराखंड भ्रातृ समिति द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान मंहत भगीरथ पुरी महाराज ने शिव शक्ति आश्रम के लोगों के साथ पौधे लगाए। इस दौरान प्रकाश चंद्र शर्मा, श्रवण सिंह रावत, धर्मानंद देवली, सुमन सत्ती, तारादत्त मासीवाल, व अन्य लोग मौजूद रहे। सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए :

इंदिरापुरम स्थित पा‌र्श्वनाथ मैजेस्टिक फ्लोर्स सोसायटी में भी पौधारोपण किया गया। सोसायटी व उसके आसपास के लोगों ने 50 से अधिक पौधे लगाए। साथ ही लोगों ने पौधों की देखरेख करने का भी संकल्प लिया है। इस दौरान महिलाओं ने नारा दिया कि 'सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं' महिलाओं और बच्चों ने बेलपत्र, सागवान, अमरूद, पीपल, सदाबहार, तुलसी, कनेर आदि के पौधे लगाए। इस मौके पर लक्ष्मी भट्ट्, सुमन बिष्ट, निधि वर्मा, सोनी देओल, ऊषा, रश्मि, निधि व अन्य मौजूद रहे। सफाई कर पौधे लगाए :

वैशाली में पार्षद मनोज गोयल ने मॉडल स्कूल के सामने पार्क और सामुदायिक केंद्र के पास बने कूड़े घर को साफ कराया। इसके बाद यहां पर रविवार को वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान करीब 100 पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर सेफाली तिवारी, हेमंत कौशल, श्वेता कौशल, गौरव, सारिका गुप्ता, चारू, नया सिंह, सोया तिवारी, एससी तिवारी, अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, एसएल मिश्रा, ललित राजदान, महेश सिंह सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, शुभम सिंह, अरविद कठेरिया व अन्य मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।