गड्ढों में तब्दील हुआ सौर ऊर्जा मार्ग
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने सौर ऊर्जा मार्ग पूरी तरह से गड
By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 Oct 2017 05:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने सौर ऊर्जा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। यहां सुबह-शाम भीषण जाम लग रहा है, जिसे संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ता है। औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी बहुत समस्या हो रही है। तमाम शिकायतों के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है।
बहुत ही महत्वपूर्ण है सड़क : सौर ऊर्जा मार्ग साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र-चार की मुख्य सड़क है। इस सड़क से रोजाना करीब 20 हजार मालवाहक वाहन गुजरते हैं। औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी इसी सड़क का उपयोग करते हैं। साहिबाबाद गांव, कड़कड़ मॉडल, महाराजपुर, बृज विहार, डेल्टा कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए भी यह महत्वपूर्ण सड़क है। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन अंडरपास चालू हो जाने से यह सड़क जीटी रोड को भी जोड़ती है, इससे इसका महत्व और बढ़ गया है। वर्तमान में सौर ऊर्जा मार्ग की दोनों पटरी रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहां करीब एक-एक फीट गहरे और सात-आठ फीट चौड़े व लंबे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में नाले का गंदा पानी भी भरा है। गड्ढों की वजह से यहां वाहनों की रफ्तार थम जा रही है। सुबह-शाम वाहनों का दबाव होने से यहां जाम लग रहा है। हो रही हैं दुर्घटनाएं : सड़क पर गहरे गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मालवाहक वाहन पलटने का खतरा बना रहता है। उद्यमियों व स्थानीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत के लिए नगर निगम, यूपीएसआइडीसी, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक शिकायत की है लेकिन अब तक कोई इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गड्ढों के साथ समस्या भी बढ़ती जा रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।