छात्रों के दो गुटों में हाईवे पर जमकर चले लात घूंसे, बनी जाम की स्थिति
दिल्ली मेरठ हाईवे पर डा. के एन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज के
By JagranEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 08:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोदीनगर :
दिल्ली मेरठ हाईवे पर डा. के एन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज के छात्रों के दो गुटों में सोमवार को छुट्टी होने के बाद जमकर लात घूंसे चले। तीन छात्रों को चोट भी लगी है। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पिछले कुछ समय से कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है। सोमवार को छुट्टी होने के बाद छात्रों के दोनों गुट गेट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान छींटाकशी शुरू हो गई। देखते ही देखते छात्र एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे और झगड़ते हुए हाईवे पर आ गए। हाईवे पर करीब 20 मिनट तक उनमें जमकर लात घूंसे चले। कई छात्र सड़क पर भी गिर गए। अफरा-तफरी की स्थिति के बीच आसपास में भगदड़ मच गई। छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए किसी ने भी उनको शांत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। विवाद बढ़ता देख आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर कुछ शिक्षक भी पहुंच गए तो आरोपित इधर उधर भाग खड़े हुए। विवाद में तीन छात्रों को चोट भी लगी है। कई छात्रों की ड्रेस भी फट गई। उधर, हंगामे के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मेरठ से गाजियाबाद की ओर करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। वाहनों की कतारें राज चौपले को भी पार कर गईं। इस बारे में कालेज के प्रधानाचार्य सतीश कुमार का कहना है कि झगड़ा करने वाले छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है। जिन छात्रों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में एसएचओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।