श्रद्धालुओं के लिए खोले गए सीकरी महामाया देवी मंदिर के कपाट
जागरण संवादाता मोदीनगर सीकरी महामाया देवी मंदिर के कपाट मंगलवार को पुलिस-प्रशासनिकखं
By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 08:25 PM (IST)
जागरण संवादाता, मोदीनगर:
सीकरी महामाया देवी मंदिर के कपाट मंगलवार को पुलिस-प्रशासनिक,खंड विकास समेत गणमान्य लोगों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। महंत सुनील कुमार ने मंदिर में विधिवत पूजा संपन्न कराई। शासन आदेश के मुताबिक, सीकरी महामाया देवी मंदिर के कपाट सोमवार को खुलने थे। लेकिन मंदिर समिति की अध्यक्ष व एसडीएम की गैरमौजूदगी के कारण मंदिर के कपाट नहीं खुल सके। इसी के चलते मंगलवार को मंदिर के कपाट खोलने के लिए मंदिर के महंत सुनील कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर, सीकरी खुर्द के प्रधान नवाब सिंह आदि गणमान्य लोग मंदिर के बाहर पहुंच गए। एसडीएम ने अपने प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार उमाकांत तिवारी को भेजा। बीडीओ फैजल आलम समेत तमाम अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर के महंत सुनील कुमार ने विधिवत पूजा संपन्न कराई। तहसीलदार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। तय किए गए नियमों के साथ अब श्रद्धालु पूजा कर माता का आशीर्वाद ले सकते हैं। प्रत्येक रविवार को आते हैं हजारों श्रद्धालु: चैत्र व शारदीय नवरात्र में सीकरी महामाया देवी मंदिर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। स्थानीय के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माता का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का नौ दिन तक तांता लगा रहता है। इतना ही नहीं, प्रत्येक रविवार को भी यहां सुबह से लेकर शाम तक हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।