सीवर व पेयजल लाइन की डीपीआर फाइलों में ही रुकी
धनंजय वर्मा साहिबाबाद इंदिरापुरम में सीवर और पेयजल की समस्या से समाधान के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से तैयार कराई गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) फाइलों में दबी है। अभी तक डीपीआर को शासन से मंजूरी नहीं मिली है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Sep 2021 07:28 PM (IST)
धनंजय वर्मा, साहिबाबाद : इंदिरापुरम में सीवर और पेयजल की समस्या से समाधान के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से तैयार कराई गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) फाइलों में दबी है। अभी तक डीपीआर को शासन से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर आए दिन सीवर ओवरफ्लो व पेयजल लाइन में लीकेज से लोग परेशान हैं।
इंदिरापुरम में 30 साल पहले की आबादी के अनुसार पेयजल व सीवर लाइन डाली गई थी। उस वक्त इंदिरापुरम की आबादी करीब 10 हजार थी। इंदिरापुरम की आबादी अब लाखों में हो गई है। ऐसे में क्षमता के अनुसार इंदिरापुरम के विभिन्न इलाकों में पेयजल व सीवर की क्षमता कम है। कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे इंदिरापुरम में पेयजल के साथ सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या है। वर्ष 2019 में जीडीए ने एक निजी एजेंसी से सीवर व पेयजल लाइन का सर्वे कराया था। एजेंसी ने सर्वे कर सीवर लाइन व पेयजल लाइन की डीपीआर तैयार की थी। जीडीए ने डीपीआर शासन को भेजी है। डीपीआर पर काम करने की अनुमति व फंड मिलने के बाद ही काम शुरू होगा। 166 करोड़ रुपये की जरूरत : जीडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीपीआर में एजेंसी ने बताया था कि इंदिरापुरम में कई स्थानों पर सीवर व पेयजल लाइन बदली जानी है। कुछ स्थानों पर मरम्मत से भी काम हो सकता है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से गंदे पेयजल की आपूर्ति व कम दबाव से पेयजल पहुंचने समेत अन्य समस्याएं हैं। पेयजल लाइन का काम कराने में 84 करोड़, सीवर लाइन का काम कराने में 82 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। वर्जन.. डीपीआर पर अब तक काम शुरू हो जाना चाहिए था। सीवर और पेयजल पर काम करने के साथ नालियों को भी ठीक करने की जरूरत है, ताकि सड़कों पर जलभराव न हो। - अभिनव जैन, पार्षद, इंदिरापुरम। यदि जीडीए के पास फंड नहीं है तो अमृत योजना के तहत दावेदारी करनी चाहिए थी। पेयजल व सीवर लाइन डालना बेहद जरूरी है। इससे ही लोगों को राहत मिलेगी।
- अमरीश गर्ग, अध्यक्ष, फेडरेशन आफ एओए। इंदिरापुरम में सीवर व पेयजल की समस्या पर तैयार कराई गई डीपीआर शासन को भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही डीपीआर को शासन से मंजूरी मिल जाएगी। बजट जारी होने के बाद काम शुरू होगा।
-एके चौधरी, अधिशासी अभियंता, जीडीए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।