15 अप्रैल तक वसुंधरा के लोगों को झेलनी होगी बिजली कटौती
जागरण संवाददाता साहिबाबाद चिलचिलाती धूप के बीच बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। रोजाना ि
By JagranEdited By: Updated: Wed, 31 Mar 2021 08:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :
चिलचिलाती धूप के बीच बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। रोजाना बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं, 15 अप्रैल तक वसुंधरा इलाके में विद्युत निगम मेंटेनेंस का काम करेगा। काम के चलते रोजाना सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। हालांकि एक साथ पूरे वसुंधरा में बिजली गुल नहीं होगी। जिन सेक्टर में काम होगा वहीं पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। आज वसुंधरा सेक्टर-4ए में गुल रहेगी बिजली : वसुंधरा सेक्टर-16 विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सचिन पंवार का कहना है कि गर्मी में ओवरलोडिग की समस्या आती है। साथ ही पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों को छू रही हैं। इससे फाल्ट आ जाता है और बिजली गुल हो जाती है। 15 अप्रैल तक वसुंधरा के विभिन्न सेक्टरों में पेड़ों की छंटाई, खराब उपकरणों को बदलने समेत अन्य तकनीकी काम किए जाएंगे। इसके चलते सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बृहस्पतिवार को वसुंधरा सेक्टर-4ए में बिजली कटौती रहेगी। गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग :
वसुंधरा में सुबह सात बजे बिजली गुल हो गई। इससे लोग पानी नहीं भर सके। लोगों को मजबूरी में बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा। वसुंधरा समेत, शालीमार गार्डन व इंदिरापुरम के कुछ हिस्सों में भी करीब एक से डेढ़ घंटे तक की बिजली कटौती हुई। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि तेज हवा चलने से पेड़ों की टहनियां तारों में छू जाती हैं। इससे फाल्ट के कारण बिजली गुल हो जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।