गो अवशेष मिलने से फैली सनसनी, लोगों में रोष
कोतवाली क्षेत्र की अल्वी नगर कालोनी के पास खाली पड़ी भूमि पर गो अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने घटना की निदा करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। एसपी देहात ने मौका मुआयना कर पशु हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 09:05 PM (IST)
संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद) : कोतवाली क्षेत्र की अल्वी नगर कालोनी के पास खाली पड़ी भूमि पर गो अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने घटना की निदा करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया। एसपी देहात ने मौका मुआयना कर पशु हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। लापरवाही बरतने पर आला अधिकारियों ने डाबर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अवशेषों को गड्ढे में दबवाकर मामले की जांच में जुटी है।
अल्वी नगर कालोनी के पास खाली भूमि पड़ी है। करीब 11 बजे राहगीरों ने वहां गो अवशेष पडे़ देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पदाधिकारी आए दिन हो रही गो हत्याओं पर रोष व्यक्त करते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी नहीं सुनी और गो हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। जानकारी मिलने पर एसपी देहात नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को घटना में संलिप्तों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया। लोगों की शिकायत पर उन्होंने डाबर तालाब चौकी प्रभारी, लाल बाग चौकी प्रभारी और डीएलएफ चौकी प्रभारी की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से की। जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए डाबर तालाब चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। गो हत्या करने वालों के खिलाफ रासुका की मांग घटना की जानकारी मिलने पर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के समीप गो शाला स्थित है। गो हत्यारे गोशाला से पशुओं को ले जाने का प्रयास करते है। जिसके लिए गो हत्यारों ने गो शाला की दीवार तोड़ दी थी। विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने गो शाला में मौजूद सेवादारों से मारपीट कर भगा दिया था। उन्होंने घटना में संलिप्त गो हत्यारों के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।