रैपिड रेल के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य जल्द होगा शुरू
जासं गाजियाबाद दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर में रैपिड रेल के लिए अब ट्रैक
By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Apr 2021 09:58 PM (IST)
जासं, गाजियाबाद: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर में रैपिड रेल के लिए अब ट्रैक बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसे उच्च स्तरीय और कम रखरखाव वाला ट्रैक बताया जा रहा है।
भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत मेसर्स जेसपीएल द्वारा रायगढ़, भारत में निर्माण की जा रही 880 ग्रेड रेल का पहला हिस्सा दुहाई, गाजियाबाद के रख-रखाव डिपो में ट्रैक बिछाने के लिए आ चुका है। प्रीकास्ट ट्रैक स्लैब के निर्माण के लिए शताब्दीनगर, मेरठ में प्री-कास्ट ट्रैक स्लैब फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। इन ट्रैक स्लैब को साइट पर ले जाया जाएगा और वायाडक्ट स्लैब पर फिट किया जाएगा। यह बहुत सटीक स्तर पर तेजी से ट्रैक बिछाने को सुनिश्चित करेगा। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी के प्राथमिकता वाले हिस्से में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो सहित पांच स्टेशन हैं। इस आरआरटीएस कारिडोर को मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।