Ghazipur News: चिंगारी से 12 बीघे गेहूं की फसल राख, हार्वेस्टर जलाने का लोगों ने किया प्रयास; पुलिस तक पहुंचा मामला
Ghazipur News गाजीपुर में इस गर्मी के बीच गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। क्षेत्र के मीरपुर सोनबरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग में छह किसानों की करीब 12 बीघा फसल जल गई। दरअसल हार्वेस्टर से ही निकली चिंगारी से ये आग लगी। गेहूं की फसल जल जाने से किसानों का नुकसान हुआ।
संवाद सूत्र, गाजीपुर। गाजीपुर में इस गर्मी के बीच गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। क्षेत्र के मीरपुर सोनबरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग में छह किसानों की करीब 12 बीघा फसल जल गई। आक्रोशित लोगों ने हार्वेस्टर को जलाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने समझा बुझाकर रोक दिया।
गांव के श्रीनेत राय के तीन बीघा गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से हो रही थी । आधा से ज्यादा खेत की कटाई हो चुकी थी। तभी हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और आग लग गई। देखते ही देखते श्रीनेत राय की तीन बीघा की फसल जल गई। आग ने चंद्रशेखर राय, शिक्षक संजय राय ,विनोद राय ,अशोक राय, अनिल राय ,बजरंगी राय, महातिम राय की फसल को भी जला दिया। आग से आसपास धुंआ छा गया ।