Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माफिया मुख्तार की पत्नी व दोनों साले के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाते में जमा 2.35 करोड़ किए जब्त

Mukhtar Ansari माफिया मुख्तार अंसारी व उसके स्वजन व करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन की चौतरफा कार्रवाई चल रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने वाराणसी के लंका स्थित बैंक आफ बड़ौदा में जमा दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

By Shivanand Rai Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 09 Feb 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
माफिया मुख्तार की पत्नी व दोनों साले के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी व उसके स्वजन व करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन की चौतरफा कार्रवाई चल रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने वाराणसी के लंका स्थित बैंक आफ बड़ौदा में जमा दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

शासन के एंटी माफिया के तहत जिले में मुख्तार अंसारी, उसके स्वजन करीबियों की अवैध संपत्ति को जिला प्रशासन व पुलिस न सिर्फ चिह्नित कर रही है, बल्कि कुर्की की कार्रवाई करने के साथ ही ध्वस्त भी किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस की जांच में पता चला कि वाराणसी के लंका स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा.लि. का खाता है।

मुख्तार की पत्नी करती है खाते का संचालन

जिसमें दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये है। इस खाते का संचालक मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी व दोनों साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा हैं। इनके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धनराशि को जमा किया गया है।

इनके द्वारा संचालित कम्पनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैंड डेवलपर, इनजियो नेटवर्क साल्यूसन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा.लि. के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में उक्त धनराशि जमा की गई थी। शहर कोतवाल पांच फरवरी को अपनी जांच आख्या पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को सौंपी थी। एसपी ने संस्तुति करते हुए डीएम को प्रेषित कर दिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।

अफ्शा पर नौ और दोनों सालों पर छह-छह मुकदमें

मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी व दोनों सालों पर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमा पंजीकत है। अफ्शा अंसारी पर नौ तो दोनों साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा पर छह-छह मुकदमा पंजीकृत है।

मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी, दोनों साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खाते की जांच की गई, तो कुछ कंपियां की रकम आई और गई थी। यह काफी संदेहास्पद था। जांच में यह नहीं मिला कि यह धन कहां से आया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए खाते में जमा दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को जब्त कर लिया गया। - ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में राशन कार्डों का शुरू हुआ सत्यापन, डीएम ने सख्ती के साथ दिए आदेश; डोर-टू-डोर होगा सर्वे

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें