Move to Jagran APP

Afzal Ansari Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल, शपथ पत्र में किया खुलासा

Afzal Ansari Net Worth समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी चल-अचल और विरासत सहित कुल करीब 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मात्र 5.75 लाख रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी फरहत अंसारी के पास 2.40 लाख रुपये हैं। अफजाल अंसारी के नाम से सात व पत्नी के नाम से नौ बैंक खाता हैं। पत्नी के पास भी बैंकों में जमा धनराशि है।

By Devendra Jaiswal Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 14 May 2024 11:56 AM (IST)
Hero Image
अफजाल अंसारी के पास 15 करोड़ की संपत्ति
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी चल-अचल और विरासत सहित कुल करीब 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मात्र 5.75 लाख रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी फरहत अंसारी के पास 2.40 लाख रुपये हैं।

अफजाल अंसारी के नाम से सात व पत्नी के नाम से नौ बैंक खाता हैं। पत्नी के पास भी बैंकों में जमा धनराशि है। अफजाल के पास कुल मिलाकर 15.40 करोड़ कीमत की जमीन, नकद, मकान व फ्लैट हैं। उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हर साल हुई है।

अफजाल के पास कुल 67,97,152 रुपये बैंक खाते में जमा व आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 1,47,85,073 रुपये की गाड़ी, जेवर व अन्य सामान हैं। इतिहास विषय से स्नातकोत्तर अफजाल अंसारी के पास बोट भी है। उन्होंने हाईकोर्ट में गैंगस्टर की सजा सहित अन्य मुकदमे का भी जिक्र किया है। जिन मामलों में वह बरी हो चुके हैं, उसका भी उल्लेख है।

पिछले पांच वर्षों में आयकर में दर्ज आंकड़ा

2018-18 में 7.6 लाख और कृषि से आय सात लाख रुपये

2019–20 में 11.8 लाख और कृषि से आय सात लाख रुपये

2020–21 में 6.6 लाख और कृषि से आय सात लाख और एमपी भत्ता 12 लाख रुपये

2021–22 में 1.7 लाख कृषि से, 8 लाख एमपी भत्ता, एमपी तनख्वाह 11.70 लाख रुपये

2022–23 में आय 14 लाख एमपी भत्ता 10.8 लाख रुपये

2022–23 में पत्नी की आय 28 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें: गाजीपुर सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, सपा के टिकट पर अफजाल अंसारी और उनकी बेटी ने भी भरा पर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।