Move to Jagran APP

UP News: 10 हजार रुपये र‍िश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सहायक लेखाकार, एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप

वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालय से सहायक लेखाकार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उसे लेकर कोतवाली पहुंची। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जनपद में रिश्वत लेते यह 12वीं गिरफ्तारी है वहीं सैदपुर तहसील में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम अब तक शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को पकड़ चुकी है।

By Devendra Jaiswal Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
र‍िश्वत लेते पकड़े गए सहायक लेखाकार सुजीत कुमार शर्मा।
संवाद सूत्र, सैदपुर (गाजीपुर)। यूपी के गाजीपुर जि‍ले में रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर माह एंटी करप्शन वाराणसी की टीम किसी न किसी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर रही है। वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालय से सहायक लेखाकार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उसे लेकर कोतवाली पहुंची। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जनपद में रिश्वत लेते यह 12वीं गिरफ्तारी है, वहीं सैदपुर तहसील में यह दूसरी गिरफ्तारी है। 

सदर कोतवाली के अतरौली गांव निवासी सुजीत कुमार शर्मा स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय में संविदा पर सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। गुरुवार दोपहर में जब वह शिक्षक यशवंत कुमार सिंह से 10 हजार घूस ले रहा था, उसी समय वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

शख्‍स ने एंटी करप्‍शन टीम से की थी शि‍कायत 

पीड़ित सहायक अध्यापक मलिकपुर गांव निवासी यशवंत ने बताया कि वह ककरही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत हैं। बीते 28 अक्टूबर को विभागीय कार्य से विद्यालय में सूचना देकर बाहर गए थे, उसी समय खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय पहुंचे और अनुपस्थित कर दिया। जानकारी होने पर मैं खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर (सहायक लेखाकार) सुजीत शर्मा ने मुझसे उपस्थिति करने के बदले 10 हजार की मांग की। मैंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग वाराणसी से की।

गिरफ्तार करने वाली टीम के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सैदपुर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, अश्वनी पांडे, आरक्षी अजीत सिंह, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, चंदन उपाध्याय, विनय यादव आदि थे।

शिक्षा विभाग के दो बाबू सहित कई हो चुके गिरफ्तार

एंटी करप्शन वाराणसी की टीम अब तक शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को पकड़ चुकी है। इससे पहले बेसिक शिक्षा के लेखाधिकारी बाबू अजमल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुरुवार को सहायक लेखाकार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सीएमओ के स्टेनो अनिल चौबे, सहायक चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह, जमानियां के लेखपाल प्रभाकर पांडेय, एडीओ पंचायत मरदह कौशल किशोर सिंह, मुहम्मदाबाद में लेखपाल राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, सैदपुर के लेखपाल विनोद कुमार, लेखपाल हरगोविंद कुशवाहा, सैदपुर थाने का सिपाही विवेक यादव, सादात थाने के दारोगा आफताब आलम व कासिमाबाद में कानूनगो की गिरफ्तारी रिश्वत लेते समय हुई थी।

यह भी पढ़ें: UP News: प्रतापगढ़ में CBI के छापे से मचा हड़कंप, डाककर्मी के बेटे को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।