UP News: कोचिंग संचालक ने 129 युवकों को थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, खाते में भेजा एक माह का वेतन
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिहार सचिवालय में नौकरी लगने की खुशी में मिठाइयाँ बाँटने वालों को तब झटका लगा जब ज्वाइनिंग के दौरान नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। ठगी का शिकार हुए 129 युवकों ने कोचिंग संचालक विनोद गुप्ता और नीतू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
संवाद सहयोगी, जागरण गाजीपुर। बेटे व बेटियों को बिहार सचिवालय में नौकरी लग जाने की खुशी में मिठाई बांटने वालों को तब झटका लगा, जब ज्वाइंनिग के दौरान नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। ठगी का पता चलते ही पुलिस की शरण में गए और न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले मेें बुधवार को पुलिस ने रेवतीपुर क्षेत्र के नकदीलपुर स्थित बकसु बाबा कोचिंग सेंटर के संचालक विनोद गुप्ता, नीतू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
नकदिलपुर गांव निवासी विनोद गुप्ता व नीतू गांव के ही पास कोचिंग सेंटर चलाते थे। आरोप है कि गांव के आसपास के अलावा बिहार जनपद के 129 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में ले लिया। इसकी एवज में सबसे 10 से 13 लाख रुपये वसूले गए।
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में युवक की पिटाई और पेशाब करने का वीडियो वायरल
कुछ दिनों बाद पटना से दो जालसाजों को बुलाकर बकायदे साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति हाेने की खुशी में युवकों के घरों में मिठाइयां बंटी। युवकों के घर लोग अपने बिटिया की शादी के लिए पहुंचने लगे।
कई युवकों ने ज्वाइनिंग के बाद शादी करने की बात कह दी। 23 अक्टूबर 2023 को 50 युवक ज्वाइनिंग करने सचिवालय पहुंच गए। वहां पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित कोचिंग संचालक के यहां पहुंचे और दबाव बनाए तो वह चेक के माध्यम से रुपये वापस कर दिया, लेकिन बार में चेक बाउंस हो गया।
इसके से ही वे न्याय की गुहार लगाना शुरू किए लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। थकहार कर पीड़ितों ने एसपी डा. ईरज राजा से मुलाकात की और अपनी व्यथा सुनाई तो जांच कर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।