Ghazipur: आसमान से बरस रही आग, धूप और लू के बीच घर जाने को मजबूर हैं नौनिहाल; जल्दी देना होगा ध्यान
Ghazipur तापमान के बढ़ते प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। बुधवार को तापमान 42 डिग्री होने व तेज लू चलने से लोग काफी परेशान नजर आए। लू से बच्चों का हाल-बेहाल है। उनके बीमार होने का खतरा बना रह रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच स्कूल मासूमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। बच्चे गर्मी के चलते बीमार हो रहे हैं।
मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। तापमान के बढ़ते प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। बुधवार को तापमान 42 डिग्री होने व तेज लू चलने से लोग काफी परेशान नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद मानो आसमान से आग का गोला बरस रहा है।
तेज तापमान को लेकर जहां जिला प्रशासन की ओर से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया जा रहा है,वहीं परिषदीय विद्यालयों के बंद होने का समय अपराह्न दो बजे तक रहने से छुट्टी होने पर बच्चों को धूप व लू के बीच होकर जाना पड़ रहा है।
नौनिहालों का हाल-बेहाल
लू से बच्चों का हाल-बेहाल है। उनके बीमार होने का खतरा बना रह रहा है। सबसे ताज्जुब की बात है कि इंटर कॉलेज पढ़ाई के बाद दोपहर 12.30 बजे बंद कर दिए जा रहे है, लेकिन छोटे बच्चों की पढ़ाई वाले परिषदीय विद्यालयों को आखिर अपराह्न दो बजे तक क्यों खोला जा रहा है।स्कूल की समय सारणी में करना होगा बदलाव
लगातार बढ़ती गर्मी के बीच स्कूल मासूमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। सब मिलाकर अगर इन नौनिहालों के स्कूल खुलने बंद होने के समय सारणी पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।