Move to Jagran APP

Ghazipur: आसमान से बरस रही आग, धूप और लू के बीच घर जाने को मजबूर हैं नौनिहाल; जल्दी देना होगा ध्यान

Ghazipur तापमान के बढ़ते प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। बुधवार को तापमान 42 डिग्री होने व तेज लू चलने से लोग काफी परेशान नजर आए। लू से बच्चों का हाल-बेहाल है। उनके बीमार होने का खतरा बना रह रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच स्कूल मासूमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। बच्चे गर्मी के चलते बीमार हो रहे हैं।

By Gopal Singh Yadav Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
आसमान से बरस रही आग, धूप और लू के बीच घर जाने को मजबूर हैं नौनिहाल
मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। तापमान के बढ़ते प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। बुधवार को तापमान 42 डिग्री होने व तेज लू चलने से लोग काफी परेशान नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद मानो आसमान से आग का गोला बरस रहा है।

तेज तापमान को लेकर जहां जिला प्रशासन की ओर से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया जा रहा है,वहीं परिषदीय विद्यालयों के बंद होने का समय अपराह्न दो बजे तक रहने से छुट्टी होने पर बच्चों को धूप व लू के बीच होकर जाना पड़ रहा है।

नौनिहालों का हाल-बेहाल

लू से बच्चों का हाल-बेहाल है। उनके बीमार होने का खतरा बना रह रहा है। सबसे ताज्जुब की बात है कि इंटर कॉलेज पढ़ाई के बाद दोपहर 12.30 बजे बंद कर दिए जा रहे है, लेकिन छोटे बच्चों की पढ़ाई वाले परिषदीय विद्यालयों को आखिर अपराह्न दो बजे तक क्यों खोला जा रहा है।

स्कूल की समय सारणी में करना होगा बदलाव

लगातार बढ़ती गर्मी के बीच स्कूल मासूमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। सब मिलाकर अगर इन नौनिहालों के स्कूल खुलने बंद होने के समय सारणी पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।

निःशुल्क प्याऊ का हुआ उद्धाटन

मौसम कोई भी हो पानी की आवश्यकता सभी को है। गर्मी के दिनों में पानी के व्यापक उपयोग को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था हमारी पुरातन संस्कृति रही है जिसे कायम रखना हम आप सभी का फर्ज बनता है। यह बातें तहसील परिसर में वादकारी उत्थान समिति द्वारा शुरू किए गए नि:शुल्क प्याऊ के उद्घाटन पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहीं।

एसडीएम ने पिलाया पानी

उद्घाटन के बाद तहसील में पहुंचे वादकारियों को एसडीएम ने पानी भी पिलाया। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने कहा कि गर्मी को देखते हुए तहसील परिसर में वादकारियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: Heat Wave: इस बार 50 डिग्री तापमान के लिए रहें तैयार, IMD ने जारी किया गंभीर अलर्ट; फेफड़ा-किडनी फेल होने का खतरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।