IPS अमित प्रताप, स्वाट प्रभारी राजीव समेत यूपी के 19 पुलिसकर्मियों पर मुकदमे का आदेश, पढ़ें क्या है पूरा मामला
कोर्ट ने एसीपी-टू ग्रेटर नोएडा अमित प्रताप चंदौली के स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जनलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। साल 2021 में सिपाही ने वसूली का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद मामले की जांच की गई। डीआइजी विजिलेंस की जांच में आरोप सत्य पाया गया था।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर।
अदालत ने सोमवार को एसीपी-टू ग्रेटर नोएडा अमित प्रताप, चंदौली के स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा नंदगंज थानाध्यक्ष को दर्ज करने का आदेश दिया है।
हत्या का आरोप
इसे भी पढ़ें: यूपी में होगा 651 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे का निर्माण, अधिग्रहित की जाएगी 51 गावों की जमीनइसे भी पढ़ें: यूपी में एक और एनकाउंटर, गाजीपुर में STF ने ढेर किया एक लाख का इनामी बदमाश; RPF जवानों की हत्या में था शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।