Move to Jagran APP

कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

जासं गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर बुधवार को सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ बैठक की। पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। नौली में कोटेदार द्वारा तीन यूनिट पर पांच किलो चावल देने की शिकायत पर इसकी जांच कर एसडीएम को कोटेदार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। कहा कि मनरेगा जाब कार्ड संबंधित व्यक्ति के पास ही होना चाहिए। यदि कोई दूसरे के पास पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा कार्मिकों से कार्य कराया जा सकता है परंतु शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 06:01 AM (IST)
Hero Image
कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

जासं, गाजीपुर : जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर बुधवार को सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ बैठक की। पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। नौली में कोटेदार द्वारा तीन यूनिट पर पांच किलो चावल देने की शिकायत पर इसकी जांच कर एसडीएम को कोटेदार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। कहा कि मनरेगा जाब कार्ड संबंधित व्यक्ति के पास ही होना चाहिए। यदि कोई दूसरे के पास पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा कार्मिकों से कार्य कराया जा सकता है परंतु शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को जितना लक्ष्य दिया गया है, उसके अनुसार पूरे वर्ष का मानक बनाकर कार्य को प्रारंभ कराएं। सभी खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समस्त एक्टिव मनरेगा कार्ड धारकों को अनिवार्य रूप से 100 दिवस का कार्य अवश्य दिया जाए। कहा कि अगले तीन महीने में सभी कार्यदायी विभाग को 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराना अनिवार्य है। सार्वजनिक उपयोग की भूमि, चकमार्ग की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया। नलकूप विभाग को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त नालियों को समयान्तर्गत ठीक करा लें। यदि किसी ग्रामसभा में कुछ लोगों का जॉबकार्ड बनने से वंचित रह गया हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए।  उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से पशुओं के चारे की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भूसा उपलब्ध कराए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया। इसमें सभी खंड विकास अधिकारियों को भी 10-10 ट्राली भूसा उपलब्ध कराने को कहा। शेल्टर होम में क्वारंटाइन मुस्लिम बंधुओं को रमजान के ²ष्टिगत खजूर एवं रूह आफजा की बोतल उपलब्ध कराने को कहा। बीडीओ मुहम्मदाबाद एवं कासिमाबाद को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्रों मे खोदे गए तालाबों को दुरुस्त कराकर उन्हें मत्स्य पालन हेतु आवंटन किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खंड में कम से कम 10-10 तालाब को की सफाई कराते हुए ठीक कराने को कहा। उन्होंने गांव में राशन वितरण की चेकिग करते हुए राशन कार्ड में अंकित यूनिटों का भी सत्यापन कराने को कहा। इसके अतिरिक्त गांव में निर्धन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने हेतु सूची तैयार करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।