कटिया लगाकर मस्त सो रहे थे बिजली चोर, तड़के सुबह पड़ा छापा तो नींद खुलते ही उड़ गए होश
UPPCL News गाजीपुर में विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने सोहिलापुर गांव में छापेमारी की। 16 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। 4 लोगों ने कनेक्शन पेपर दिखाया उन्हें छोड़ दिया गया। 12 लोगों पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे अपने बिल समय पर जमा करें और लोड बढ़वाएं।
संवाद सहयोगी, गाजीपुर। सदर कोतवाली के सोहिलापुर गांव में विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड चलाया। इसमें 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
इसमें से चार लोगों ने अपना कागज लाकर दिखाया, जिन्हें छोड़ दिया गया। 12 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा रौजा स्थित विजिलेंस थाना में किया गया। इन सभी पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया।
मीटर बाइपास से कर रहे थे चोरी
बिजली चोरी रोकने व ओवर लोड की जांच करने निकली बिजली विभाग व विजिलेंस की टीम जब सोहिलापुर पहुंची तो लोग आराम से कटिया डालकर व मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे, जिन्हें विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा, पकड़े गए 16 लोगों में से बाद में चार लोग अपना कनेक्शन पेपर लाकर दिखाया, जिन्हें छोड़ दिया गया।एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में बिजली का लोड़ कनेक्शन से कई गुना ज्यादा है। इस ओवरलोड के कारण बिजली बार-बार ट्रिप करती है और फाल्ट होता है, जिससे विभाग चाहकर भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।
जांच के दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं है वह झटपट पोर्टल पर आवेदन कर अपना कनेक्शन ले लें। उपभोक्ता अपने बिल को समय से जमा करें, जिनके पुराने कनेक्शन का लोड अब पहले से बढ़ गया है वह अपना लोड बढ़वा लें।
जांच के दौरान यदि किसी को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो मुकदमा दायर कर जुर्माने की वसूली की जाएगी। जिनके भी कनेक्शन काटे गए वह बिना कनेक्शन लिए या बिल जमा किए दोबारा कनेक्शन नहीं जोड़ेंगे। यदि वह अपना कनेक्शन जोड़ते हैं तो उनके साथ-साथ कनेक्शन जोड़ने वाले लाइनमैन पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उनके साथ सिर्फ छलावा हुआ… अखिलेश यादव और मायावती पर एक साथ निशाना साध गए चिराग पासवानयह भी पढ़ें: 30 साल पहले मां और भाइयों ने पिता को मारकर आंगन में दफनाया, डीएम के आदेश पर 15 फीट खुदाई में मिला कंकाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।