Move to Jagran APP

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर लाठी से पीटकर किसान की हत्या, दो युवक व युवती वारदात में शामिल

वाराणसी -गाजीपुर हाईवे पर रेवसां मोड़ के पास लाठी से पीटकर युवा किसान की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित दो युवक व एक युवती फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हत्या के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है। रेवसां गांव निवासी 30 वर्षीय रामबिलास कनौजिया सब्जी की खेती कर परिवार का जीवन यापन करता था।

By Radhey Shyam Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर लाठी से पीटकर किसान की हत्या, दो युवक व युवती वारदात में शामिल
संवाद सूत्र, नंदगंज(गाजीपुर)। वाराणसी -गाजीपुर हाईवे पर रेवसां मोड़ के पास लाठी से पीटकर युवा किसान की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित दो युवक व एक युवती फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हत्या के पीछे जमीन की रंजिश बताई जा रही है।

रेवसां गांव निवासी 30 वर्षीय रामबिलास कनौजिया सब्जी की खेती कर परिवार का जीवन यापन करता था। गुरुवार की सुबह 7 बजे बाइक से लेकर सब्जी नंदगंज मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। वाराणसी फोरलेन पर रेवसां मोड़ के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने आते ही लाठी से प्रहार कर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया।इसके बाद पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

अस्पताल में हुई मौत

मरणासन्न हाल में छोड़कर आरोपित बाइक से गाजीपुर की तरफ भाग निकले। बताया जा रहा है कि हमलावारों में दो युवकों व एक युवती भी थी। तीनों एक ही बाइक से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने घायल युवक को राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र, सैदपुर सीओ शेखर सेंगर के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने हत्या के बाद साक्ष्य जुटाए। वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। दो भाइयों व चार बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी सरिता देवी व माता फुलझारी देवी का रो रोकर बुरा हाल रहा।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पिता हीरा कनौजिया ने तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में कितना पैसा केंद्र और राज्य सरकार ने खर्च किया? सीएम योगी ने जारी किए आंकड़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।