Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रफ्तार नहीं पकड़ रहा प्लेटफार्म विस्तारीकरण का कार्य

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : काफी समय बीतने के बाद भी स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोर

By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Jan 2018 09:31 PM (IST)
Hero Image
रफ्तार नहीं पकड़ रहा प्लेटफार्म विस्तारीकरण का कार्य

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : काफी समय बीतने के बाद भी स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोर पर चल रहा प्लेटफार्म विस्तारीकरण का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जिस गति से कार्य शुरू किया गया था उसी तरह चलता तो शायद अब तक प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया होता जबकि रेल राज्य मंत्री के प्राथमिकता में प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य शामिल है। स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के विस्तारीकरण की मांग नगरवासियों सहित रेल यात्रियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। केंद्र सरकार में मनोज सिन्हा के रेल राज्य मंत्री बनने के बाद लोगों ने इसकी मांग तेज कर दी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने नगरवासियों से जमानियां स्टेशन का विकास देश के प्रमुख स्टेशनों की तरह कराने का वादा किया था जिसमें प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित स्टेशन का सुंदरीकरण और अन्य कार्य होना था। बीते वर्ष 2016 के 13 मार्च को उन्होंने प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित सर्कुले¨टग एरिया सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। पहले तो पश्चिमी छोर पर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय हुआ था लेकिन तकनीकी परेशानी के कारण अधिकारियों ने तत्कालीन डीआरएम आरके झा के निर्देश पर पूर्वी छोर पर लंबाई बढ़ाने का कार्य शुरू किया । निर्माण के शुरुआती दौर में काफी तेज गति से कार्य हुआ परंतु वक्त बीतने के साथ इसमें शिथिलता आती गई। बीते चार सितंबर को तत्कालीन डीआरएम आरके झा ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। वही 17 अक्टूबर को मंडल के नवागत डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने भी प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण कर तय समय में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी कार्य मे कोई तेजी नहीं आई। कार्य कच्छप गति से चल रहा है। प्लेटफार्म दो के ऊपरी सतह पर ब्रिक सो¨लग का कार्य तो हो गया है। लेकिन एक पर अभी शुरू हुआ है। ऐसे में यात्रियों को उतरने चढ़ने में भी परेशानी हो रही है। बाजार रेलवे फाटक को भी बंद कर प्लेटफार्म के अंतिम छोर से सड़क बनाकर मंदिर के पास फाटक बनाना है। लेकिन अभी केवल प्लेटफार्म के अंतिम छोर से नये रेल फाटक को जाने के लिए सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

बालू नहीं मिलने से नहीं आ रही तेजी

दानापुर मंडल के इंजीनिय¨रग विभाग के मंडल अभियंता तृतीय अख्तर अली ने बताया कि बालू नहीं मिलने के कारण कार्य धीरे धीरे चल रहा है। प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य को मार्च माह तक पूरा करना है। तय समय तक कार्य पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें