Ghazipur News: खबरदार! ट्रेन में की चेनपुलिंग तो सरकारी नौकरी के लिए होगी परेशानी, आरपीएफ ने उठाया यह कदम
अब बार बार ट्रेनों में चेनपुलिंग करने वाले युवकों को सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होगी। ऐसे युवकों का आरपीएफ डाटा जुटाकर उनके संबंधित थाना में देगी। थाना में सत्यापन के समय दर्ज मुकदमे को दिखाया जाएगा। पीडीडीयू- पटना रेल रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार पर चेनपुलिंग रोड़ा डाल रही है। गंभीर अपराध की श्रेणी में आने के बाद रोकथाम के लिए आरपीएफ ने यह कदम उठाया है।
By Abhishek SrivastavaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 04:18 PM (IST)
संवाद सूत्र, जमानियां (गाजीपुर)। अब बार बार ट्रेनों में चेनपुलिंग करने वाले युवकों को सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होगी। ऐसे युवकों का आरपीएफ डाटा जुटाकर उनके संबंधित थाना में देगी। थाना में सत्यापन के समय दर्ज मुकदमे को दिखाया जाएगा। पीडीडीयू- पटना रेल रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार पर चेनपुलिंग रोड़ा डाल रही है। गंभीर अपराध की श्रेणी में आने के बाद रोकथाम के लिए आरपीएफ ने यह कदम उठाया है।
पीडीडीयू- पटना रेल खंड के बारा कला हाल्ट से कुछमन तक रेलवे स्टेशन दिलदारनगर अरपीएफ के कार्य क्षेत्र में आता है, लेकिन जमानियां से सकलडीहा के बीच प्रतिदिन ट्रेनों में हो रही चेनपुलिंग की घटना से आरपीएफ परेशान है। बार बार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है।सकलडीहा, जमानियां व गहमर में जवानों की डयूटी भी लगाई जाती है। इसके बाद भी रन थ्रू ट्रेनों में चेनपुलिंग की घटना हो रही है।
आरपीएफ से समय समय पर रेल पटरी के किनारे व कॉलेजों में जाकर छात्रों को जागरूक भी किया जाता है। विशेष परिस्थितियों में यात्री सुविधा के लिए रेल विभाग ने ट्रेनों में चेन पुलिंग का इंतजाम किया है। ट्रेन में आग लगने की हालत में, दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर, ट्रेन में चोरी डकैती सहित आपराधिक वारदातों से बचने के अलावा विषम स्थिति में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने का प्रविधान है।
इधर, वास्तविकता यह है कि मामूली कारणों से भी लोग चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक देते हैं। इससे न सिर्फ हजारों यात्रियों को अकारण परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि परिचालन पर भी इसका असर पड़ता है। पिछले एक माह से चेन पुलिंग की घटनाओं में तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है। अराजकतत्व धड़ल्ले से एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेनपुलिंग करने लगे हैं। हालांकि आरपीएफ आए दिन ऐसे यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करती है। बावजूद इसके घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।
8 महीने में 172 लोग चेनपुलिंग मामले में गिरफ्तार
पीडीडीयू पटना रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार में चेनपुलिंग बाधक बन गया है। दिलदारनगर आरपीएफ कार्य क्षेत्र में जमानियां से सकलडीहा तक चेनपुलिंग जोन बन गया है। प्रतिदिन इन स्टेशनों के बीच किसी न किसी रन थ्रू ट्रेन में युवक चेनपुलिंग कर उतर जाते है। जिससे ट्रेन के रफ्तार पर इसका असर पड़ता है दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।आरपीएफ द्वारा इस सेक्शन में पेट्रोलिंग की जा रही है। दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि अब बार बार ट्रेनों में चेनपुलिंग करने वाले युवकों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा और उनके स्थानीय थाना में दर्ज मुकदमे को दिया जाएगा, जिससे उनको सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी भी होगी। वर्ष 2023 में जनवरी से अगस्त माह तक कुल 172 लोगों को चेनपुलिंग में गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 36 हजार 200 जुर्माना वसूला गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।