Move to Jagran APP

Ghazipur News: तीन नवंबर से दो फेरों के लिए चलाई जाएगी गोदिया-छपरा विशेष ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 08895-08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन दो फेरों के लिए बढ़ा दिया है। यह गाड़ी गोंदिया से 3 और 4 नवंबर और छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी। गाड़ी में 20 कोच होंगे जिनमें एसएलआरडी साधारण द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं।

By Manoj Kumar Gupta Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 20 Sep 2024 01:20 AM (IST)
Hero Image
08895 गोंदिया-छपरा त्योहार विशेष गाड़ी तीन व चार नवंबर को गोदिया से 20 बजे प्रस्थान करेगी।
संवाद सहयोगी, गाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 08895-08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन दो फेरो के लिए बढ़ा दिया गया है। गोदिया से तीन रविवार एवं चार नवंबर सोमवार को तथा छपरा से चार सोमवार एवं पांच नवंबर मंगलवार को दो फेरों के लिए किया जाएगा।

08895 गोंदिया-छपरा त्योहार विशेष गाड़ी तीन व चार नवंबर को गोदिया से 20 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़-20.58, राजनांदगांव-21.22, दुर्ग-22.10, रायपुर-23.05, भाटापारा-23.55, दूसरे दिन उसलापुर-01.10 बजे, पेंड्रा रोड-2.28, अनूपपुर-3.07, शहडोल-3.50, उमरिया-4.45, कटनी-6.50, मैहर-7.35, सतना-8.03, मानिकपुर-10.02, शंकरगढ़-10.41, प्रयागराज-12.05, बनारस-13.50 चलकर गाजीपुर सिटी 15.30 बजे पहुंचेगी। यहां से बलिया 16.45 तथा छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में छपरा से 08896 छपरा-गोंदिया त्योहार विशेष गाड़ी चार एवं पांच नवंबर सोमवार व मंगलवार को 22.15 बजे चलेगी। यहां से बलिया-23.25, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी 00.25 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर बनारस, प्रयागराज होते हुए तीसरे दिन गोंदिया 22.30 बजे पहुंचेगी। 

इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार वाराणसी ने दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।