Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल फाटक पर गंदगी से संक्रामक बीमारी का बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : बाजार स्थित रेल फाटक के पास अप और डाउन लाइन

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:14 PM (IST)
Hero Image
रेल फाटक पर गंदगी से संक्रामक बीमारी का बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : बाजार स्थित रेल फाटक के पास अप और डाउन लाइन के बीच खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। रेल फाटक से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रेल कर्मचारियों द्वारा भी इस गंदगी को कभी साफ नहीं कराया जाता है।

रेल फाटक के पास रेल लाइन के बीच गंदगी का अंबार लगने से स्वच्छता अभियान की भी धज्जी उड़ रही है। नगर पंचायत और रेलवे विभाग के सफाई कर्मी भी फाटक के बीच पड़े गंदगी को साफ नहीं करते है। गंदगी जमा होने से दुर्गंध भी उठने लगा है। इसके लिए नगरवासी सहित दुकानदार भी कम जिम्मेदार नहीं है। मौका पाते ही वहां कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं। मंडल के उच्चाधिकारियों के आगमन पर रेलवे द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है। इसके बाद इस गंदगी को रेलवे भूल जाता है। बाजार के बीचो-बीच स्थित रेल फाटक पर जब गंदगी की सफाई नहीं हो रही है तो अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे ही होगी। वहीं इस गंदगी के कारण उठने वाले दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय निवासी व वहां से गुजरने वाले लोगों ने इस गंदगी को संबंधित अधिकारियों से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।