Move to Jagran APP

UP News: बस्ती के बीच प्रधानमंत्री आवास में चल रहा शराब ठेका, बंद कराने को झाडू-बेलन लेकर उतरीं महिलाएं

यूपी के गाजीपुर जिले में एक घनी बस्ती के बीच खुली देशी शराब की दुकान से लोगों को खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आक्रोशित महिलाएं दुकान को बंद कराने को लेकर बेलन व झाड़ू हाथों में लेकर सड़क पर उतर गई। महिलाओं को देखते ही कर्मचारी भाग खड़े हुए। तीन घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाओं ने धरना समाप्त किया गया।

By Vindeshwari Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
रिहायशी बस्ती से शराब दुकान हटाने पर अड़ीं महिलाएं
संवाद सूत्र, जागरण, खानपुर (गाजीपुर)। सोनियापार गांव में बस्ती के बीच खुली देशी शराब दुकान को बंद कराने के लिए महिलाएं बेलन व झाड़ू हाथों में लेकर उतर आयीं। दुकान के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि वह पिछले चार साल से शराब की दुकान हटवाने की मांग कर रहीं हैं, लेकिन आबकारी विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है।

गांव के बीच पिछले चार साल से यह शराब की दुकान संचालित हो रही है। महिलाओं का आरोप है कि आए दिन शराब महिलाओं व युवतियों से गाली गलौज करते हैं। कई बार इस दुकान को हटाने की मांग जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष खानपुर, सीओ व एसडीएम से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज कई गांवों की महिलाएं सोमवार को बेलन व झाड़ू लेकर दुकान पर पहुंच गईं।

महिलाओं ने की दुकान बंद कर की मांग

महिलाओं के दुकान पर पहुंचते ही ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भाग खड़े हुए। महिलाएं दुकान बंद कराने की मांग को लेकर वहीं बैठ गईं। महिलाओं का कहना था कि आबादी के बीच शराब की दुकान संचालित होने से पूरे गांव का माहौल खराब हो गया है। सुहब से लेकर रात तक वहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। उस रास्ते से आना जाना मुश्किल होता है।

तीन घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाओं ने धरना समाप्त किया गया। महिलाओं ने पुलिस और आबकारी विभाग को 20 दिन में दुकान हटाने का समय दिया है। पार्वती, मंजू, शीला, रानी, मीरा, संगीता, बेइला देबी, चन्दा, फूलपत्ति, गीता, श्याम देई, फेकना देबी, सुमन, लीलावती, निशा, राधा, मान्ती, इमीरता, तेतरी, माया, उर्मिला, कविता, रीता रहीं।

शराब की दुकान के लिए प्रधानमंत्री आवास किराए पर देकर झोपड़ी में रह रहे अमरनाथ

पूर्व ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि यह दुकान अमर नाथ के प्रधानमंत्री आवास मेंं चल रहा है। पीएम आवास का लाभार्थी अमरनाथ खुद कच्चे मिट्टी के मकान में रहकर अपने आवास को शराब दुकान खोलने के लिए किराए पर दे रखा है। सरकार ने उनका कच्चा मकान देखकर यह आवास बनाया था, ताकि वह परिवार संग रह सकें, लेकिन उन्होंने शराब ठेका खोलने के लिए मकान को किराए पर दे दिया।

इसे भी पढ़ें: फूलपुर विधानसभा सीट से सपा या कांग्रेस कौन लड़ेगा चुनाव? समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया क्लियर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।