Move to Jagran APP

Loksabha Election: विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरेंगे ओपी राजभर, इस लोकसभा सीट पर दावेदारी कर रही सुभासपा

Loksabha Election एनडीए गठबंधन को मजबूती देने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अनौनी आएंगे। एनडीए गठबंधन में गाजीपुर लोकसभा सीट सुभासपा के कोटे में जाने की चर्चाओं के बीच 23 फरवरी को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अनौनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गांव-गांव बैठक कर अनौनी बाजार में होने वाले जनसभा को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

By Vindeshwari Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 09 Feb 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरेंगे ओपी राजभर, इस लोकसभा सीट पर दावेदारी कर रही सुभासपा
संवाद सूत्र, खानपुर (गाजीपुर)। एनडीए गठबंधन को मजबूती देने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अनौनी आएंगे। एनडीए गठबंधन में गाजीपुर लोकसभा सीट सुभासपा के कोटे में जाने की चर्चाओं के बीच 23 फरवरी को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अनौनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

ब्लाक अध्यक्ष पप्पू राजभर ने बताया कि मोदी सरकार को तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए सहयोगी दल सुभासपा के सभी पदाधिकारी संकल्पबद्ध हैं। गांव-गांव बैठक कर अनौनी बाजार में होने वाले जनसभा को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

सुंदरम राजभर ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व अनौनी में होने वाली सभा में भारी संख्या में पार्टी के समर्थकों संग गठबंधन के सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी आएंगे। बेलहरी, अमेदा, तरायें, सेमरा, सरवरपुर सहित कई गांवों में सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष राजनाथ और विधानसभा कमांडर गंगा राजभर लगातार बैठक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार की पत्नी व दोनों साले के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बैंक खाते में जमा 2.35 करोड़ किए जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।