Move to Jagran APP

UP: गाजीपुर में मेडिकल छात्रा सीनियर को भेज रही थी साथी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो, मचा हड़कंप

गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज रौजा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद से मेडिकल कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा है। कालेज की एक जूनियर छात्रा पर साथी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो और वीड‍ियो सीनियर छात्र को भेजने का आरोप लगा है। श‍िकायत के बाद दोनों को निलंबित क‍िया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 12 Aug 2023 09:27 AM (IST)
Hero Image
Ghazipur News: राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज रौजा में मेड‍िकल छात्र को आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजने का मामला
गाजीपुर, संवाद सहयोगी। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज रौजा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कालेज की एक जूनियर छात्रा सहपाठी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर अपने सीनियर छात्र को भेज रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर कालेज प्रशासन फोटो भेजने की छात्रा और सीनियर छात्र दोनों को निलंबित कर दिया है।

छात्राओं ने लगाया आरोप सीनियर छात्र कर रहा था ब्लैकमेल

हालांकि जब आरोपित छात्र-छात्रा का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें केवल उन दोनों के ही फोटो व वीडियो मिले। राजकीय मेडिकल कालेज में हास्टल न होने चलते छात्र-छात्रा बाहर प्राइवेट कमरे लेकर रहते हैं। इस दौरान एक ही कमरे में कई छात्राएं रहती हैं, ताकि खर्च कम आए। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उसके साथ रहने वाली एक छात्रा उनका आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर सीनियर को भेज रही है।

राजकीय होम्योपैथ मेडिकल कालेज का मामला, छात्राओं ने की शिकायत

दोनों ही मुस्लिम समुदाय हैं। इसकी चर्चा उन्होंने अपने क्लास रूप में सहपाठी छात्राओं से की। इससे सनसनी फैल गई और सभी छात्राएं आक्रोशित हो उठीं। इसके बाद उन्होंने कालेज प्रशासन से इसकी शिकायत की। कालेज प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा करना चाहा, लेकिन पीड़ित छात्राएं इससे संतुष्ट नहीं हुईं और वह दर्जनों की संख्या में शहर कोतवाली के रजदेपुर पुलिस चौकी पहुंच गईं।

फोन में म‍िले निजी पलों का फोटो व वीडियो

इधर कालेज प्रशासन ने आरोपित छात्र-छात्रा का मोबाइल मांगा और उसे चेक किया। इसमें उन दोनों के निजी पलों का फोटो व वीडियो मिला। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. बीएन साहनी को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली और इसका सच जानने के लिए एएसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच बैठा दी।

कुछ छात्राओं ने अपनी आपत्तिजनक फोटो व वीडियों के माध्यम से ब्लैकमैल करने का आरोप सहपाठी छात्रा और सीनियर छात्र पर लगा रही थीं। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी। फिलहाल आरोपित छात्र-छात्रा को छह महीने के लिए कालेज से निलंबित कर दिया गया है।

डा. बीएन साहनी, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज गाजीपुर

आरोपित मेडिकल कालेज के छात्र-छात्रा के मोबाइल फोन में ऐसा कोई आपत्तिजनक फोटो व वीडियो नहीं मिला। बहरहाल एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।