अब नगर में जेब्रा क्रासिंग से ही पार करेंगे पैदल यात्री
यह कदम सड़क पार करते समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 03:59 AM (IST)
अब नगर में जेब्रा क्रासिंग से ही पार करेंगे पैदल यात्री
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को सड़क पार करने का नियम सिखाने के लिए जेब्रा क्रासिंग बनाया जा रहा है। अब नगर क्षेत्र में पैदल चलने वाले कहीं से भी सड़क पार नहीं कर सकेंगे। यह कदम सड़क पार करते समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। इस प्रकार का प्रयोग नगर पालिका व जनपद के लिए पहला कदम है। नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के सभी भीड़-भाड़ वाले प्रमुख चौराहों व मार्ग पर जेब्रा क्रासिंग बनवाया जा रहा है।नगर क्षेत्र की प्रमुख मार्गों पर आए दिन पैदल यात्रियों की सड़क पार करने में दुर्घटना होती है। सड़क सुरक्षा के तहत नगर के कचहरी त्रिमुहानी, महुआबाग, मिश्रबाजार, जिला अस्पताल के सामने, विशेश्वरगंज में जेब्रा क्रासिंग बनाया जा रहा है। अभी कचहरी पर जेब्रा क्रासिंग बनाकर तैयार कर दिया गया है। यात्रियों को जेब्रा क्रासिंग से सड़क आसानी से पार करने के लिए इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। जो एक समयांतराल पर लोगों को रोककर जेब्रा क्रासिंग से सड़क पार कराएंगे। इन प्रमुख चौराहों पर अब दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा। तेज रफ्तार बाइकरों पर कुछ अंकुश लगेगा। एक जेब्रा क्रासिंग में यह आएगा खर्च
एक जेबरा क्रासिंग लगभग 30 स्क्वायर मीटर का है, एक स्क्वायर मीटर का खर्च 618 रुपये है। इस प्रकार एक जेब्रा बनाने में 18,540 रुपये का खर्च आएगा। --------------------------
नगर क्षेत्र में हो रहे दुर्घटनाओं को कम करने व पैदल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अभी नगर पालिका के भीड़भाड़ वाले चौराहों व मार्गों को चयनित किया गया है। धीरे-धीरे पूरे नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह कार्य कराया जाएगा।- लालचंद सरोज, ईओ, नगर पालिका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।