Move to Jagran APP

Ghazipur Lok Sabha Result 2024: अफजाल अंसारी के आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता, तीसरी बार सांसद बन रचा इतिहास

लोग नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का माल्यार्पण कर व बुके भेंटकर सम्मानित करते रहे। अफजाल अंसारी गाजीपुर संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। वह वर्ष 2004 में भी सांसद चुने गये थे। सब मिलाकर वह तीसरी बार गाजीपुर के सांसद बने हैं। सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर सुबह छह बजे से ही समर्थक उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई देते रहे।

By Gopal Singh Yadav Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 06 Jun 2024 01:16 PM (IST)
Hero Image
मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर फाटक आवास पर सांसद अफजाल अंसारी से मिलते समर्थक
जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव जीतकर सांसद बनने पर उनके नगर के यूसुफपुर फाटक आवास पर बुधवार को पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

लोग नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का माल्यार्पण कर व बुके भेंटकर सम्मानित करते रहे। अफजाल अंसारी गाजीपुर संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। वह वर्ष 2004 में भी सांसद चुने गये थे। सब मिलाकर वह तीसरी बार गाजीपुर के सांसद बने हैं।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में अब गति पकड़ेंगे 4000 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट, चुनाव के वजह से बाधित था काम

सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर सुबह छह बजे से ही समर्थक उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें माला पहनाकर व बुके देकर तथा मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देते रहे।

सैदपुर,जखनिया,जमानियां,जंगीपुर व सदर विधानसभा के अलावा मुहम्मदाबाद इलाके के काफी संख्या में राजनैतिक कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ बधाई देने के लिए लगी रही।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में धूल भरी आंधी के साथ बारिश, आगरा में गर्मी को लेकर ऑरेज जोन घोषित, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि देश की जनता ने तानाशाही पूर्ण सरकार चलाने वालों को सबक सिखाने का कार्य की है। सरकार भले ही भाजपा मिलकर बना ले लेकिन उसकी नकेल अब सहयोगी घटक दल के हाथ में रहेगा। देश व प्रदेश के मतदाताओं ने जनादेश देकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को नकारने का कार्य किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।