Move to Jagran APP

पांच साल आगे बढ़ाई गई PM Awas Yojana, गरीबों को मिलेगा आवास; सितंबर से शुरू होगा सर्वे

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है जिसके तहत 2028-29 तक पात्र परिवारों को आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा और पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए सर्वे में मिले आवासहीन परिवारों को भी लाभ मिलेगा। सर्वे के बाद नए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। कुछ मानक बदल दिए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Updated: Sun, 25 Aug 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के मानकों में बदलाव (प्रतिकात्मक)
संवाद सहयोगी, गाजीपुर। आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को पांच वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है। शासन से जारी आदेश के अनुसार अब इस योजना के अंतर्गत 2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा।

अब तक योजना का लाभ नहीं उठा पाए ये लोग

पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 एवं आवास प्लस सर्वे 2018 में मिले उन आवासहीन परिवारों को भी लाभांवित किया जाएगा, जो किन्ही कारणों से अब तक योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं। सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। अब इसके कुछ मानक बदल दिए गए हैं।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस संबंध में अधिकारियों संग बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किया। बताया कि शासन के निर्देश मिलते ही सितंबर में आवासहीन पात्र परिवारों का सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक कर ग्रामवासियों को दी जाएगी विस्तृत जानकारी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों को संशोधित मानक एवं सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा इस बैठक को ‘पीएमएवाई-जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी’ का नाम दिया जाए।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिन पूर्व बैठक के संबंध में नोटिस निर्गत किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बैठक में गांव के अधिकाधिक लोग प्रतिभाग करें।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक की प्रतिभागिता के लिए स्वयं को या अपने अधिनस्थ सहायक विकास अधिकारियों को नामित करेंगे।

बैठक का कार्यक्रम इस तरह से बनाया जाए कि पूरे विकास खंड की बैठक अधिकतम एक सप्ताह में समाप्त हो जाए। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, डीसी मनरेगा व सभी खंड विकास अधिकारी थे।

बनेगा अलग रजिस्टर

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इस विशेष प्रायोजन के लिए प्रत्येक गांव में एक रजिस्टर रखा जायेगा। इस रजिस्टर को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर’ कहा जायेगा। इस चयन से जुड़ी प्रत्येक पहलू की जानकारी इस रजिस्टर में दर्ज की जाये। खंड विकास अधिकारी द्वारा इस रजिस्टर का अवलोकन किया जाये।

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारी को जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होंगे उसकी अलग पत्रावली बनाकर रखी जायेगी तथा जो भी निस्तारण होगा उसको भी उस पत्रावली में रक्षित किया जायेगा। इसी तरह अपीलिएट कमेटी के स्तर पर भी विकास खंडवार पत्रावली बनायी जाएगी।

मोटरसाइकिल होने पर भी मिलेगा योजना का लाभ

सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि अब आवासहीन परिवार के किसी सदस्य के पास मोटरसाइकिल होने पर उसे भी योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी परिवार के पास मोटराइज्ड तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन है तो उस परिवार के सदस्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

50 हजार अथवा अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड होने पर, परिवार में सरकारी कर्मचारी होने पर, परिवार में गैर कृषि इंटरप्राइजेज में रजिस्ट्रेशन होने पर, माह में 15 हजार अथवा अधिक आय होने पर, इनकम टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स जमा करने वाले, ढाई एकड़ सिंचित भूमि अथवा पांच एकड़ अथवा अधिक गैर सिंचित भूमि होने पर भी परिवार पात्रता श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Amroha News : 'हमारे गैंग को अच्छे से जानते हो...अगली बार तुम्हारी हत्या कर देंगे तुम कुछ नहीं कर पाओगे', बदमाश बेखौफ दे रहे धमकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।