Move to Jagran APP

UP News: गांजा वाले बयान पर फंसे सपा सांसद अफजाल अंसारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

SP MP Afzal Ansari सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजे को वैध बनाने के अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उनके खिलाफ गाजीपुर के सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिंदू संगठनों और साधु-संतों ने उनके बयान का विरोध किया है। उन्‍होंने कहा था कि भांग की तरह ही गांजा को भी कानूनी वैधता दे दी जानी चाहिए।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 29 Sep 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ FIR
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पुलिस ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ गांजा को लेकर दिए गए बयान के मामले में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज गोरी बाजार राजकुमार शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दो दिन पहले सांसद ने पत्रकार भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि भांग की तरह ही गांजा को भी कानूनी वैधता दे दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-BHU के 11 विज्ञानियों पर भारत बायोटेक ने पांच करोड़ की मानहानि का किया दावा

उन्होंने मठ मंदिरों और कुंभ का हवाला देते हुए कहा था कि यहां साधु संत बाबा की बूटी को बड़े शान से पीते हैं। लखनऊ के बड़े-बड़े लोग भी पीते हैं। हालांकि किसी का नाम नहीं लिया था।

यह भी कहा था कि कुंभ लगने वाला है और उसमें एक मालगाड़ी गांजा खप जाएगा। सरकार की दोहरी नीति क्यों? सांसद के बयान के बाद हिंदू संगठनों और खासकर साधु -संतों ने इसका विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें-दोस्‍तों से बंधवाए हाथ-पैर, फ‍िर अपने ही पिता से मांगे 25 लाख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।