Move to Jagran APP

एक फरवरी से ताड़ीघाट ट्रेन का परिचालन शुरू

जागरण संवाददाता दिलदारनगर (गाजीपुर) कोरोना संक्रमण में बंद हुई डीडीयू-दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक फरवरी से शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 09:17 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 09:17 PM (IST)
एक फरवरी से ताड़ीघाट ट्रेन का परिचालन शुरू

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : कोरोना संक्रमण में बंद हुई डीडीयू-दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन चलाने की रेल यात्रियों की मांग को आखिरकार दानापुर मंडल रेलवे प्रशासन ने पूरा कर दिया। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फरवरी से शुरू होगा। ट्रेन के परिचालन शुरू होने का पत्र स्टेशन प्रबंधक को मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे। इससे अब जिला मुख्यालय जाने वाले व्यापारी, छात्र, किसान, अधिवक्तताओं सबको सहूलियत होगी।

यह स्पेशल पैसेंजर ट्रेन एक फरवरी को सुबह 6:15 बजे डीडीयू जंक्शन से खुलेगी और कुछमन, सकलडीहा, तुलसी आश्रम, धीना, बहोरा चंडील, जमानियां, दरौली स्टेशन पर रुकते हुए 7: 45 बजे दिलदारनगर पहुचेगी। 8: 15 बजे ताड़ीघाट के लिए रवाना होगी और सरहुल, नगसर रुकते हुए 9: 05 बजे ताड़ीघाट पहुंचेगी। पुन: 9: 45 बजे ताड़ीघाट से खुलकर 10: 35 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंच जाएगी। फिर दूसरे फेरे में दोपहर 11: 30 बजे दिलदारनगर से खुलकर ताड़ीघाट 12: 20 बजे पहुंच जाएगी और पुन: 1:00 बजे ताड़ीघाट से चलकर 1: 50 बजे दिलदारनगर को पहुंच जाएगी। तीसरे फेरे में शाम 4: 45 बजे दिलदारनगर से रवाना होकर 5:30 बजे ताड़ीघाट पहुचेगी और वहां आधा घंटा रुकने के बाद पुन: 6 बजे खुलकर 6: 50 दिलदारनगर पहुचेगी। 7: 35 बजे दिलदारनगर से खुलकर रात्र 9:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे। ---

- एक फरवरी से डीडीयू - दिलदारनगर ताड़ीघाट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इस संबंध में विभागीय पत्र भी मिल चुका है।

-संजय प्रसाद, दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक।

----------------

कोच इंडिकेशन बोर्ड बना शो पीस,कभी-कभी छूट जाती है ट्रेन

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का हाल बुरा है। चार माह पूर्व स्टेशन पर लगे कोच इंडिकेशन बोर्ड महज शो पीस बना हुआ है। इसके चलते यात्रियों को इस सुविधाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें ट्रेनों की जानकारी के लिए भटकना पड़ रहा है। बावजूद इसके रेलवे के उच्चाधिकारियों की ओर से इस सुविधा को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने की मांग रेल यात्रियों द्वारा करने के बाद दानापुर मंडल रेलवे प्रशासन ने चार माह पूर्व स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर 24 कोच वाला कोच इंडिकेशन बोर्ड लगवाया गया। इसकी सुविधा रेल यात्रियों को आज तक नहीं मिली। मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट व दिल्ली जाने के लिए इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहित कोटा-पटना, कुर्ला-पटना स्पेशल ट्रेन का ठहराव है। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में परेशानी होती है। कई बार तो कोच तक पहुंचने में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। बार-बार शिकायत के बाद भी इसमें सुधार होता नहीं दिख रहा है। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द ही कोच इंडिकेशन बोर्ड शुरू हो जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.