Ghazipur News: बड़े वाहनों की शहर में नो-एंट्री, 14 अक्टूबर तक रहेगा रूट डायवर्जन; इन पर नहीं रहेगी रोक
Traffic Advisory शहर में नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा और प्रतिमा विसर्जन के चलते बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक यह डायवर्जन सुबह से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस मरीज वाहन स्कूल वाहन और फायर टेंडर ही शहर में आ सकेंगे। डायवर्जन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन
यह है डायवर्जन
-
महराजगंज से आने वाले भारी वाहन हाइवे से बाहर-बाहर जंगीपुर की तरफ चले जाएंगे। -
चौकिया बाजार से भी कोई भारी वाहन शहर में नहीं आएगा। उनका डायवर्जन हाइवे की तरफ किया गया है। अरशदपुर मोड़ जंगीपुर से भी बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। -
मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहनों काे अटवा मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा। -
भांवरकोल से आने वाले भारी वाहन को बैजलपुर पेट्रोलपंप तिराहे से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा। बलिया से आने वाले भारी वाहन मुहम्मदाबाद के तरफ नहीं जाएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मोड़ दिए जाएंगे। -
कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहनों को लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की तरफ घूमा दिया जाएगा। करंडा से आने वाले भारी वाहन पीजी कॉलेज से पुलिसलाइन होते हुए हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर चले जाएंगे।
नवरात्र व दुर्गा पूजा को देखते हुए कई रूटों का डायवर्जन किया गया है। सात से 14 अक्टूबर तक यह प्रभावी रहेगा। सुबह से रात 12 बजे तक शहर में कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक।