यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा, वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर पाएं समस्याओं का समाधान
Electricity WhatsApp Service अब बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की जरूरत नहीं है। पीयूवीवीएनएल ने चैटबॉट सेवा शुरू की है जिसके जरिए उपभोक्ता व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को शिकायत करने के आठ विकल्प मिलेंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित सबस्टेशन और एसडीओ को भेजा जाएगा जहां से तुरंत समाधान किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, जागरण गाजीपुर । Electricity WhatsApp Service: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) ने चैटबाट सेवा की शुरुआत की है। इससे हेल्पलाइन नंबर से निराश हो चुके बिजली उपभोक्ताओं को उनकी समस्या का अब तुरंत निदान मिलेगा।
उपभोक्ताओं को माह पूरा होने के तीन दिन पहले वाट्सएप में बिलों का मैसेज और जमा करने के लिए आनलाइन लिंक मिल जाएगा। इसके माध्यम से वह शिकायत दर्ज कराने के साथ ही बिल भी तत्काल जमा कर सकते हैं।
चार लाख 33,350 उपभोक्ताओं का जनरेट होता है बिल
अभी बिजली उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर काल करके शिकायत करते हैं, लेकिन पीयूवीवीएनएल के पांच लाख 35649 उपभोक्ता होने से वेटिंग ज्यादा रहती है। इसमें चार लाख 33,350 उपभोक्ताओं का बिल जनरेट होता है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम
उपभोक्ताओं को शिकायत करने के आठ विकल्प दिए
अब वाट्सएप मैसेज से तत्काल समाधान मिलेगा। शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी भी जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचेगी। इस सेवा का नाम चैटबाट दिया है। बिलिंग मैसेज के साथ उपभोक्ताओं को शिकायत करने के आठ विकल्प दिए गए हैं। शिकायत के बाद समस्या संबंधित सबस्टेशन व एसडीओ को भेज दी जाएगी, जहां से तुरंत समाधान किया जाएगा।यह भी पढ़ें- अब मात्र सवा घंटे में पूरा होगा 490 किलोमीटर का थकान भरा सफर,पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की हवाई यात्रा शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मोबाइल नंबर और बारकोड किया जारी
पीयूवीवीएनएल के मोबाइल नंबर 8010968292 पर वाट्सएप कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। सात ही पीयूवीवीएनएल की वेबसाइट पर बार कोड को भी साझा किया गया है जिसमें घर बैठे सभी समस्या का समाधान पा सकते हैं।पीयूवीवीएनएल की यह सेवा 24 घंटे उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर पर मिलेगी। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें इस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। 10 वर्ष से पुराने उपभोक्ताओं के नंबर अब भी डाटा बैंक में नहीं हैं। इसके लिए कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के नंबर अपडेट किए जा रहे हैं। - आशीष कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वितीय